Harbhajan Singh Selected 15-Member Team India For Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर काउंट डाउन शुरू हो गया है। 19 फरवरी से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा और फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। इस दौरान 8 टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए 15 मैच खेले जाएंगे। आपको बता दें, इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है। बाकी कई देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, हालांकि बीसीसीआई ने अपनी टीम का ऐलान करने के लिए कुछ समय माँगा है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी है।

Champions Trophy 2025 में इन 2 खिलाड़ियों की एंट्री 

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर है। जिसमें उन्होंने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए अपने पसंदीदा स्क्वाड का चयन किया है। आपको बता दें, भज्जी ने टीम इंडिया के लिए कप्तान के रूप में रोहित शर्मा को चुना है, साथ ही उन्होंने लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ियों को मौका दिया है। इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे दो कट्टर दुश्मन श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी कराई हैं। आपको बता दे, श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा की डेट की खबरें सामने आ रही थी। जिसके चलते दोनों खिलाड़ी के बीच मतभेद की खबरें सामने आने लगी थी।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स, अय्यर-अर्शदीप की एंट्री, बुमराह हुए बाहर

तिलक वर्मा को दिया मौका

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

आपको बता दें, भज्जी ने अपनी इस स्क्वाड में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी शामिल किया है। तिलक ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते उन्हें टीम में मौका दिया गया हैं। लेकिन हैरानी की बात ये है कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अपने स्क्वाड स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजी केएल राहुल का चयन नहीं किया।

हरभजन सिंह की 15 सदस्यीय भारतीय टीम

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन या ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, नितिश रेड्डी, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की कप्तानी से होगी छुट्टी, ये 2 खिलाड़ी होंगे भारत के नए ODI और टेस्ट कप्तान