Harbhajan singh : महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)की कप्तानी में अभी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। उनकी कप्तानी में पिछले सीजन में ख़राब प्रदर्शन करने के बाद इस सीजन में चेन्नई ने शानदार वापसी की है। चेन्नई सुपर किंग्स ने कल कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनो से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। चेन्नई के इस वापसी में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का काफी बड़ा हाथ है। वो एक शांत कप्तान है जो काफी सोच समझ कर कप्तानी करते है और उनके निर्णय काफी ज्यादा अलग और अच्छे होते है। हालांकि उन्हें कभी-कभी गुस्सा आ जाता है। वहीं, CSK की जीत के बाद हरभजन सिंह (Harbhajan singh) ने हाल ही में माही पर बड़ा खुलासा किया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है।
हरभजन सिंह ने किया खुलासा
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक काफी शांत मिचाज के कप्तान और ख़िलाड़ी है लेकिन उन्हें भी कभी-कभी गुस्सा आता है और ऐसे लम्हे काफी कम बार देखे गए है। उनके साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan singh) ने धोनी का एक किस्सा बताया है और उन्होने धोनी के गुस्से के बारी में जिक्र किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने कमेंट्री करते इस बात का जिक्र किया है जहां उन्होंने बताया कि,
“जब वो झारखंड के लिए मैच खेल रहे थे तब वो खराब प्रदर्शन के बाद नाराज़ थे और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाकर अपना बल्ला पलट दिया था।”
उन्होंने ये बात फैन के द्वारा सवाल पूछे जाने पर दिया था जहां उन्होने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनके गुस्से के अलावा इस लम्हे का जिक्र किया।
कोलकाता को 49 रनों से दिया मात
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कल इस सीजन का एक और हाई स्कोरिंग मुकाबला खेला गया था जिसमे सभी बल्लेबाजो ने ताबड़तोड़ रन बनाए और शानदार बल्लेबाजी की थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के गेंदबाज़ों की जमकर धुलाई की और मैदान के चारो तरफ शॉट खेले। चेन्नई के तरफ से अजिंक्य रहाणे हीरो थे जिन्होंने इस मैच में 29 गेंद में 71 रन बना दिए थे।
उनके अलावा डिवॉन कॉन्वे और शिवम दुबे ने भी अर्धशतक जड़ा था। वही जवाब में कोलकाता की बल्लेबाजी की शुरुआत काफी खराब हुई और उन्होंने शरुआती विकेट गवाए। हालांकि बीच मे उन्होंने वापसी करने का प्रयास किया लेकिन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने गेंदबाज को काफी अच्छे से चलाया कर मुकाबला जीता दिया।