Harbhajan Singh, Who Earlier Called Mohammad Aamir A Fixer, Is Now Praising Him.

Harbhajan Singh: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) कुछ खास नहीं जा रहा हैं। उन्हें अब तक खेले 3 में से महज 1 मैच में जीत मिली है। यह एक जीत उन्हें मंगलवार को कनाडा के खिलाफ मैच में मिली। हरी जर्सी वाली टीम की इस सफलता में उनके धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी दिखाई।

इसके बाद पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी मोहम्मद आमिर का इंटरव्यू लिया और उनकी तारीफ की। मगर इसी बीच फैंस को हरभजन का एक पुराना वीडियो याद आ गया।

Harbhajan Singh ने की मोहम्मद आमिर की तरीफ

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

मोहम्मद आमिर ने कनाडा (Canada) के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी की और महज 3.25 की इकोनॉमी रेट से 13 रन खर्च करते हुए 2 अहम विकेट हासिल किए। इसके बाद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने स्टार स्पोर्ट्स की तरफ से मोहम्मद आमिर के साथ बात की और उनके प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। हालांकि, दोनों को एक साथ देख कुछ फैंस को कुछ साल पहले की घटना याद आ गई, जिसमें हरभजन सिंह ने मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को फिक्सर बोला था।

यह भी पढ़ें :  फिर टीम इंडिया का खेल खराब करेगा ऑस्ट्रेलिया! सुपर 8 में इस दिन होगा दोनों देशों का आमना – सामना

अच्छे नहीं हैं रिश्ते

Mohammad Amir
Mohammad Amir

आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ियों के बीच रिश्ते कुछ ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं। अक्टूबर 2021 में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर जड़े गए अपने एक पुराने वीडियो को शेयर करते किया था। इसके कैप्शन में भज्जी ने लिखा, “फिक्सर को मारा सिक्सर, मैदान के बाहर, मोहम्मद आमिर चल दफा हो।”

हरभजन सिंह की इस पोस्ट ने उस समय भी काफी सुर्खियां बटोरी थी और अब एक बार फिर यह चर्चाओं में आ गई है।

यह भी पढ़ें : जडेजा के साथ दोस्ती यारी निभाकर रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को नहीं दे रहे हैं टीम इंडिया में मौका, हर मैच पीला रहा है पानी

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...