Hardik pandya:इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे संस्करण में मुंबई इंडियंस और गुजरात के बीच में 35वा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उनके ऊपर ही भारी पड़ गया। गुजरात की इस सीजन में यह 5वी जीत थी और इस शानदार जीत के बाद वह दूसरे नंबर पर काबिज हो गई है।
जिसके साथ ही गुजरात प्लेऑफ की तरफ अपने कदम मजबूती से बढ़ा रही है। इस मुकाबले के शुरू होने से ठीक पहले लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardhik Pandya) ने अपने दो खिलाड़ी मोहम्मद शमी और साहा के साथ ऐसा व्यवहार किया जिसने लोगों के दिलों को जीत लिया।
गुजरात टाइटंस ने मुंबई को एकतरफा मुकाबले में हराया
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस की टीम अपने खिताब का बचाव इस साल 2023 में कर रही है। गुजरात की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए इस मुकाबले में मुंबई को 52 रनों से एकतरफा शिकस्त दे दी। इस मुकाबले में गुजरात की तरफ से शुभमन ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। यह मुकाबला कि गुजरात के दो खिलाड़ी साहा और शमी के लिए बेहद खास होने वाला था क्योंकि साहा जहा अपना आईपीएल में 150वा मुकाबला खेल रहे थे वही मोहम्मद शमी का यह 100वा मुकाबला था और इसी वजह से हार्दिक (Hardik pandya)ने मुकाबला शुरू होने के पहले इन दोनों के साथ ऐसा व्यवहार किया जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
हार्दिक ने अपने दोनों खिलाड़ी को दिया सम्मान
हार्दिक पांड्या को आखिर किस वजह से सबसे बेहतरीन कप्तान कहा जाता है उसका नजारा मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में देखने को मिला। इस मुकाबले के शुरू होने के पहले हार्दिक(Hardik pandya) ने अपने सभी साथी खिलाड़ियों को इकट्ठा किया। उसके बाद हार्दिक ने साहा और मोहम्मद शमी को अपनी 2022 आईपीएल ट्रॉफी थमाई और सभी साथी खिलाड़ियों की तरफ से उन्हें धन्यवाद कहा। जिस किसी ने भी हार्दिक का अपने इन दोनों खिलाड़ियों के प्रति व्यवहार देखा तब सभी लोग जम कर उनकी तारीफ करते दिखे और हार्दिक के इस खूबसूरत व्यवहार का सोशल मीडिया पर वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें:- RCB की जीत की खुशी पर लगा ग्रहण, राजस्थान के खिलाफ विराट की एक गलती पूरी टीम को पड़ी महंगी, अब BCCI ने सुनाई बड़ी सजा
WTC फाइनल की टीम में इस होनहार खिलाड़ी को नहीं मिला मौका, बल्लेबाजी देख बड़े-बड़े गेंदबाज भी खाते खौफ