Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अपने आखिरी पड़ाव पर है। दोनों देशों के बीच अंतिम मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ घर पर 5 टी20 और 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेलनी है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले यह भारत का आखिरी वाइट बॉल असाइनमेंट होगा। ऐसे में बीसीसीआई और चयनसमिति काफी सोच समझकर भारतीय स्क्वाड का चयन करेगी।
Team India के होंगे दो कप्तान
sTeam Indiaटी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया (Team India) के टी20 प्रारूप के कप्तान हैं। उनकी अगुवाई में भारत का प्रदर्शन काफी दमदार रहा है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में नीली जर्सी वाली टीम की कमान सूर्या के हाथों में होगी।
वहीं, वनडे टीम की कप्तानी अभी भी रोहित शर्मा के हाथों में है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को ओडीआई सीरीज से ब्रेक दिया जा सकता है और उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल 50 ओवर प्रारूप में भारत की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 2025 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल जारी, 5 खतरनाक टीमों के खिलाफ भारत खेलेगा 9 टेस्ट, 12 ODI और 18 T20
दिग्गज खिलाड़ियों की होगी वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों की भी वापसी हो सकती है। धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर लम्बे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे थे। मगर अब एकदिवसीय प्रारूप में उनकी वापसी हो सकती है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी काफी समय वनडे क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनके पास भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का सुनहरा मौका होगा। आइये आपको बताते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड कैसी हो सकती है –
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टी20 स्क्वाड –
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, हर्षित राणा, मयंक यादव।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की वनडे स्क्वाड –
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें: जेल की हवा खाने के बाद भी नहीं सुधरा शाहरूख खाल का लाल आर्यन, शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए VIDEO वायरल