Hardik Pandya: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में रोहित एंड कंपनी ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। आज यानि बुधवार को उन्हें टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करना है। भारतीय टीम ने भले ही इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन दिखाया है, लेकिन शुरुआती मुकाबलों के दौरान ही टीम को एक बड़ा झटका लग गया था। धाकड़ हरफनमौला खिलाफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
वर्ल्ड कप के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मुकाबलों की घरेलू टी20 सीरीज खेलनी है। यह सीरीज के साथ ही भारत की अगले साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का भी आगाज हो जाएगा। मगर टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर होंगे Hardik Pandya
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज 23 नवंबर से शुरू होगी और आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाएगा। इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का ऐलान इसी सप्ताह हो सकता है। मगर टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान लगी चोट के कारण इस सीरीज से बाहर होना पड़ सकता है, जो भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है।
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही हार्दिक पांड्या ने अधिकतर टी20 द्विपक्षीय सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी नीली जर्सी वाली टीम की अगुवाई वे ही करेंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे Hardik Pandya
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ग्रुप स्टेज के तीसरे मुकाबले बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के उपकप्तान और हफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के टखने में चोट लग गई। वे अपनी गेंदबाजी के दौरान ही चौका रोकने की कोशिश में खुद को चोटिल कर बैठे।
शुरुआत में हार्दिक को चोट को सामान्य बताया जा रहा था। मगर जांच के बाद गंभीरता का पता चला और उन्हें टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पांड्या के टखने में ग्रेड 1 लिगामेंट टीयर है, जिससे वहां काफी सूजन है। इस वजह से वे काफी दर्द में भी हैं। ऐसे में हार्दिक को पूरा रिकवर करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से भी ब्रेक दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे खूंखार गेंदबाज को IPL 2024 ऑक्शन से पहले किया रिलीज, 10 करोड़ का लगा चुका है चूना
Hardik Pandya को यह खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
वर्ल्ड कप 2023 की प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के चोटिल होने के बाद प्लेइंग इलेवन का संतुलन बिगड़ गया और कप्तान रोहित शर्मा को एक अतिक्तित गेंदबाज और एक बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना पड़ा। हार्दिक के साथ ही शार्दुल ठाकुर को बाहर होना पड़ा क्योंकि टीम में दो प्रॉपर खिलाड़ियों को जरुरत थी।
शार्दुल के स्थान पर मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जबकि हार्दिक पांड्या को सूर्यकुमार यादव ने रिप्लेस किया। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सूर्यकुमार यादव ही हार्दिक की जगह भर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मुकाबले में अपने तुरुप के इक्के को उतार रहे रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज को होना पड़ेगा बाहर