Hardik-Pandya-Became-New-Odi-Captain-Of-Team-India

Hardik Pandya:  टीम इंडिया में बड़ा उलटफेर होने जा रहा है! स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भारतीय वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है, जबकि युवा सलामी बल्लेबाज को उपकप्तान बनाए जाने की योजना है। इस बदलाव के साथ भारतीय क्रिकेट में नई लीडरशिप एरा की शुरुआत हो सकती है।

Hardik Pandya को मिली खुशखबरी

वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं, और अब संकेत साफ हैं—हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वनडे टीम के नए कप्तान होंगे! चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस बदलाव का आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और बेखौफ अंदाज के लिए जाने जाते हैं, को उपकप्तान की भूमिका मिल सकती है।

चयनकर्ताओं का मानना है कि जयसवाल को लीडरशिप ग्रुप में शामिल करने से टीम को लंबी अवधि के लिए एक मजबूत कप्तान तैयार करने का मौका मिलेगा।

हार्दिक पांड्या फिर बनेंगे कप्तान

Hardik Pandya

टी20 फॉर्मेट में अगर मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन बल्ले से बेहतर नहीं रहा, तो इस फॉर्मेट की कमान भी हार्दिक पांड्या को सौंपे जाने की प्रबल संभावना है। दरअसल, पिछले साल जब चयनकर्ताओं ने टी20 टीम के लिए कप्तानी की घोषणा की थी, तब हार्दिक को नजरअंदाज कर सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया था।

उस समय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने हार्दिक (Hardik Pandya) की फिटनेस समस्याओं को कप्तानी से बाहर रखने का मुख्य कारण बताया था। लेकिन अब, ऐसा लग रहा है कि चयनकर्ता इस फैसले को बदलने के मूड में हैं।

टीम इंडिया में होंगे बदलाव

इन बदलावों की खबरों ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में भारत ने टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन वनडे टीम को कैसे संभालेंगे, यह देखने वाली बात होगी। वहीं, जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तान बनाए जाने की चर्चा भी जोरों पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतम गंभीर ने चयनकर्ताओं से बुमराह को कप्तान बनाने और यशस्वी को डिप्टी तैयार करने की सिफारिश की है।

अब सवाल यह है कि क्या बीसीसीआई इन बदलावों पर अपनी मुहर लगाएगा? क्या हार्दिक और बुमराह की जोड़ी टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकेगी? क्रिकेट फैंस अब इस बड़े ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं!

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...