Hardik Pandya : आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बहुत निराशजनक रहा। जिसके चलते मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ़ से पहले ही बाहर हो गई। इस दौरान हार्दिक की कप्तानी की खूब आलोचना हुई, टीम लीग चरण के 13 मैचों में से केवल 4 मुकाबलों में ही जीत दर्ज कर सकी है। इस दौरान ऐसी खबरे सामने आई है की हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के साथ के उचित व्यवहार नहीं कर रहे थे, जिसकी शिकायत टीम के खिलाड़ियों द्वारा की गई है।
Hardik Pandya ने किया तिलक वर्मा के साथ अनुचित व्यवहार?
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है,खबरों के अनुसार 27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस की हार का जिम्मेदार हार्दिक पांड्या ने टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) को ठहराया। जिसके बाद खिलाड़ियों ने कप्तान हार्दिक की शिकायत कोचिंग स्टाफ से की थी।
मिली जानकारी के मुताबिक हार्दिक के इस व्यवहार के कारण टीम के सीनियर क्रिकेटर भी कप्तान पांड्या से निराश हुए थे। इससे पहले आईपीएल 2024 के बीच ऐसी खबरे भी आई थी की हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने के बाद मुंबई इंडियंस का खेमा दो गुटों में बंट गया था।
यह भी पढ़ें ; काटी जाएगी विदेशी खिलाड़ियों की आधी सैलरी! IPL 2024 के बीच सीजन वापस वतन लौटने वालों के लिए जारी हुआ फरमान
दो गुटों में बंट गया मुंबई इंडियंस?
जैसा की हमने आपको बताया की आईपीएल 2024 के बीच ऐसी खबरे भी सामने आई थी की रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कप्तान बनने के कारण टीम दो गुटों में बंट चुकी है। ऐसे में एक गुट रोहित शर्मा और दूसरा हार्दिक पांड्या का है। इनमे सूर्यकुमार यादव,जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी रोहित शर्मा के गुट में शामिल है,जबकि ईशान किशन और कुछ अन्य खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के गुट में है। हालांकि इन खबरों की कोई भी पुष्टि नहीं हो सकी थी।
ऐसा रहा हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की बतौर कप्तान जहां खूब आलोचना हुई,वहीं दूसरी तरफ उनका बतौर खिलाड़ी भी प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। जिसके लिए प्रशंसकों ने उनको खूब ट्रोल किया। इस सीजन 13 मैचों में बल्लेबाजी के दौरान उनके बल्ले से केवल 200 रन ही निकले,जबकि गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 11 विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें : “उसकी वजह से ही सिर्फ…”, RCB की लगातार 5 जीत के बाद गदगद हुए फाफ डुप्लेसिस, 20 लाख के इस खिलाड़ी को दिया श्रेय