Rohit Sharma: हाल ही में आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपने टीम का कप्तान बना दिया है। इसके अतिरिक्त हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप 2022 के बाद से ही भारतीय टीम (Team India) की टी20 फॉर्मेट में अगुवाई कर रहे है। अब फैंस इस बात का अनुमान लगा रहे है की हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की जगह वनडे फॉर्मेट में भी टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।
Rohit Sharma नहीं हार्दिक पांड्या बन सकते है वनडे में कप्तान?
टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के हार के बाद भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की टी20 टीम का हिस्सा नहीं है। उनकी अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे। हार्दिक अगले साल टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का नेतृत्व कर सकते है,हालाँकि बीसीसीआई (BCCI) ने कभी भी हार्दिक पांड्या आधिकारिक तौर पर टी20 फॉर्मेट में कप्तान नहीं घोषित किया गया है लेकिन फैंस यह अनुमान लगा रहे है की अब बीसीसीआई आने वाले समय में हार्दिक पांड्या को सफेद गेंद के फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आधिकारिक कप्तान घोषित कर सकती है।
चैंपियन ट्रॉफी 2025 में कप्तान होंगे Hardik Pandya
अगर भारतीय क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सफेद गेंद का भारतीय टीम का कप्तान घोषित कर देती है,तो इस स्थिति में फरवरी 2025 में पाकिस्तान में होने वाले वनडे फॉर्मेट का अगला आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियन ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया का कप्तान बन सकते है। वहीं फैंस का ऐसा मानना है की अब भारतीय टीम (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित (Rohit Sharma) शर्मा केवल टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर सा सकते है। फिलहाल भारतीय टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलती हुई नजर आएगी।