Suryakumar Yadav: आईपीएल 2023 का 57वा मुकाबला मुंम्बई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की बीच शुक्रवार को खेला गया। मुंम्बई ने इस मुकाबले में गुजरात को हराते हुए शानदार तरीके से जीत हासिल की। जिसके साथ ही रोहित शर्मा की टीम ने अंक तालिका में लंबी छलांग लगाते हुए राजस्थान को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं, इस मुकाबले में सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार बल्लेबाजी की और शतक लगाया। इस दौरान सूर्या के 360 डिग्री शॉट देख हार्दिक पांड्या भी हैरान रह गए और तालियां बजाने लगे। बहरहाल इस वाक्य का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सूर्यकुमार यादव ने जड़ा पहला आईपीएल शतक
मुम्बई इंडियंस की टीम के लिए कल का मुकाबला काफी ज्यादा अहम था क्यूंकि इस मुकाबले को जीतने के बाद उनके प्लेऑफ में जाने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गयी है। इस बड़े मुकाबले में मुम्बई की तरफ से एकबार और उनके भरोसेमंद बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला सर चढ़ कर बोला। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कल कमाल की ही बल्लेबाज़ी की और ऐसा लग रहा था कि मैदान पर तूफान आ गया है। उन्होंने कल अपने आईपीएल कैरियर के पहला शतक जड़ा है और उनका ये शतक मात्र 49 गेंदो में ही आ गया था। उन्होंने पारी के अंतिम गेंद पर छक्का मार कर अपने शतक को पूरा किया था।
सूर्यकुमार यादव ने खेले कुछ लाजवाब शॉट
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कल काफी अच्छे फॉर्ममे नज़र आ रहे थे और उन्होंने कल काफी बढ़िया और लाजवाब शॉट खेले है। सभी फैंस ने उनके 360 डिग्री शॉट की काफी ज्यादा तारीफ की है। वही इस मुकाबले का एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और इस वीडियो में सूर्यकुमार ने 18वे ओवर में मोहित शर्मा को 4,4,0,6,2,4 मारा था। उन्होंने इस ओवर के दौरान शानदार शॉट खेले थे और इसके बाद गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या भी उस शॉट की नकल कर रहे थे। इसी के साथ वो खुद को ताली बजाने से भी नही रोक पाए औए अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें:- वेंकटेश अय्यर ने जड़ा गगनचुंबी छक्का, हवा में उड़ती गेंद को देख खुशी से उछल पड़ी जैकलिन फर्नांडीस, वायरल हुआ VIDEO