Video: Suryakumar Yadav के शानदार 360 डिग्री शॉट को देख खुद रोक नही पाए हार्दिक पांड्या
VIDEO: Suryakumar Yadav के शानदार 360 डिग्री शॉट को देख खुद रोक नही पाए हार्दिक पांड्या

Suryakumar Yadav: आईपीएल 2023 का 57वा मुकाबला मुंम्बई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की बीच शुक्रवार को खेला गया। मुंम्बई ने इस मुकाबले में गुजरात को हराते हुए शानदार तरीके से जीत हासिल की। जिसके साथ ही रोहित शर्मा की टीम ने अंक तालिका में लंबी छलांग लगाते हुए राजस्थान को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं, इस मुकाबले में सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार बल्लेबाजी की और शतक लगाया। इस दौरान सूर्या के 360 डिग्री शॉट देख हार्दिक पांड्या भी हैरान रह गए और तालियां बजाने लगे। बहरहाल इस वाक्य का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सूर्यकुमार यादव ने जड़ा पहला आईपीएल शतक

Suryakumar Yadav Opens The Face Of The Bat To Hit One Over Deep Third, Mumbai Indians Vs Gujarat Titans, Ipl 2023, Mumbai, May 12, 2023

मुम्बई इंडियंस की टीम के लिए कल का मुकाबला काफी ज्यादा अहम था क्यूंकि इस मुकाबले को जीतने के बाद उनके प्लेऑफ में जाने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गयी है। इस बड़े मुकाबले में मुम्बई की तरफ से एकबार और उनके भरोसेमंद बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला सर चढ़ कर बोला। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कल कमाल की ही बल्लेबाज़ी की और ऐसा लग रहा था कि मैदान पर तूफान आ गया है। उन्होंने कल अपने आईपीएल कैरियर के पहला शतक जड़ा है और उनका ये शतक मात्र 49 गेंदो में ही आ गया था। उन्होंने पारी के अंतिम गेंद पर छक्का मार कर अपने शतक को पूरा किया था।

पहले कप्तान संजू सैमसन से बिना पूछे लिया DRS, फिर अंपायर को मक्खन लगाते दिखे युजवेन्द्र चहल, VIDEO हुआ वायरल

सूर्यकुमार यादव ने खेले कुछ लाजवाब शॉट

It Might Have Come Against His Team, But Hardik Pandya Had To Show His Appreciation For Suryakumar Yadav'S Top Knock

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कल काफी अच्छे फॉर्ममे नज़र आ रहे थे और उन्होंने कल काफी बढ़िया और लाजवाब शॉट खेले है। सभी फैंस ने उनके 360 डिग्री शॉट की काफी ज्यादा तारीफ की है। वही इस मुकाबले का एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और इस वीडियो में सूर्यकुमार ने 18वे ओवर में मोहित शर्मा को 4,4,0,6,2,4 मारा था। उन्होंने इस ओवर के दौरान शानदार शॉट खेले थे और इसके बाद गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या भी उस शॉट की नकल कर रहे थे। इसी के साथ वो खुद को ताली बजाने से भी नही रोक पाए औए अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें:- वेंकटेश अय्यर ने जड़ा गगनचुंबी छक्का, हवा में उड़ती गेंद को देख खुशी से उछल पड़ी जैकलिन फर्नांडीस, वायरल हुआ VIDEO