Hardik Pandya Does Not Respect Any Senior Player

Hardik Pandya: टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का समय ठीक नहीं चल रहा है। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कमान संभालने के बाद उन्हें फैंस की नफरत का सामना करना पड़ा। वहीं, उनकी कप्तानी भी कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रही। ये सब काफी नहीं था कि अब उनकी तलाक की ख़बरें भी सामने आ रही हैं।

मगर इन सबके बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि हार्दिक पांड्या मैच के दौरान सीनियर खिलाड़ियों की इज्जत नहीं करते हैं। आइये आपको कार्तिक की पूरी बात बताते हैं।

दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए बताया कि आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने उनके साथ मैदान पर बदतमीजी और उन्हें स्लेज किया। कार्तिक ने कहा,

“जब मैं मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरा, तो उनके कप्तान हार्दिक पांड्या ने मुझे काफी स्लेज किया। वह मुझे चिढ़ाते हुए कहते थे कि अब लेग स्पिनर आया है, इसका बस थैंक्यू होने वाला है। इसके बाद जब मैं कुछ रन बना लेता, तो कहते थे कि ठीक है, ऐसा लग रहा है पहले से थोड़ा बेहतर हो गया है।”

हालांकि, दिनेश ने आगे बताया कि हार्दिक उनके काफी अच्छे दोस्त हैं और वे कई बार उनकी बल्लेबाजी तकनीक की तारीफ भी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : ‘लोगों को जानने की….’ विराट कोहली के साथ खराब रिश्तों पर पूछे गए सवाल पर तिलमिलाए गौतम गंभीर, कह डाली बड़ी बात

दिनेश कार्तिक ने लिया सन्यांस

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सभी को हैरान करते हुए प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी। मगर एलिमिनेटर मुकाबले में उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट से सन्यांस का ऐलान भी कर लिया। उन्हें अपने आखिरी मैच के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों से गॉर्ड ऑफ़ ऑनर भी मिला। अब कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कॉमेंटेटर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Hardik Pandya से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए हालिया समय ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। मगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। वे भूतकाल में कई बार बड़े मैचों में अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। शायद यही वजह है कि आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें भारतीय स्क्वाड में जगह दी है।

पांड्या ने 14 मैचों में महज 18.00 की घटिया औसत से 216 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं निकली। वहीं, गेंदबाजी में भी उन्होंने 10.75 की इकॉनमी रन खर्च करते हुए केवल 11 विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें : संजू सैमसन या ऋषभ पंत कौन होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्लेइंग XI में शामिल? जानकर आप को लगेगा बड़ा झटका

"