Hardik Pandya: टीम इंडिया ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। रोहित एंड कंपनी ने ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड सभी को एक – एक करके पटखनी दी। इसके बाद सेमीफाइनल में उन्होंने एक बार फिर कीवी को पटखनी देकर शान से फाइनल में जगह बनाई।
अब टीम इंडिया (Team India) 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी। इस महा मुकाबले से पहले दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम के लिए शुभकामनाएं और खास सन्देश भेजा है।
Hardik Pandya ने टीम इंडिया को दी फाइनल के लिए शुभकामनाएं

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले अपने साथी खिलाड़ियों को शुभकानाएं भेजी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि वे टीम इंडिया के अब तक प्रदर्शन पर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से अपील करी की वे सिर्फ अपनी लिए नहीं बल्कि समस्त भारतवासियों के लिए इस ख़िताब को जीतने की कोशिश करें। उन्होंने कहा,
“बॉयज मुझे आप पर बहुत ज्यादा गर्व है। अभी तक हमने जो कुछ भी किया है, जिस मुकाम तक हम पहुंचे हैं, उसके पीछे हमारी मेहनत है। अब हम महान बनने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। अब कुछ ऐसा करने का समय आ गया है, जिसका हम सभी ने बचपन से सपना देखा है। सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि उन करोड़ों लोगों के लिए कप जीतिए, जो हमारे पीछे खड़े हैं। मैं अपने पूरे दिल से आपको सपोर्ट कर रहा है। चलिए अब कप घर लेकर आते हैं। जय हिन्द।”
Hardik Pandya wishing team India best of luck for Final…!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/DKrZxCh2iY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 18, 2023
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे ओपनिंग, तो धोनी का चेला बनेगा कप्तान
चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हुए Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय स्क्वाड का हिस्सा थे। उन्होंने टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मुकाबलों में भाग भी लिया, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वे चोटिल हो गए। शुरुआती में उनकी चोट को गंभीर नहीं माना जा रहा था। मगर स्कैन करने पर पता चला कि उनके टखने का लिगामेंट फट गया है।
इसके बाद हार्दिक को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को स्क्वाड में शामिल किया गया। आपको बता दें कि हार्दिक अभी भी रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप फाइनल को 10 मिनट में ऐतिहासिक बनाएगी भारतीय वायु सेना, लड़ाकू विमानों से दिखाएंगी करतब, BCCI ने किया इंतजाम