Hardik Pandya Gave A Statement After The Defeat In The First T20 Against The West Indies
Hardik Pandya gave a statement after the defeat in the first T20 against the West Indies

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व में कल (3 अगस्त 2023) को खेले गए, पांच मैचों की टी20 सीरीज में पहले मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) को वेस्टइंडीज से 4 रनों की हार झेलनी पड़ी। इस हार को लेकर टीम इंडिया के तमाम बल्लेबाजों को ज्यादा कसूरवार ठहराया जा रहा है। जिसमें कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) खुद का भी नाम शामिल है। वहीं इस हार के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने एक बयान जारी कर बताया की उन्हें इस हार से जरा भी पछतावा नहीं हुआ, बल्कि वह इस हार के बाद खुश दिखाई दिए। अपनी स्टेटमेंट से भी इसी बात को सत्य साबित कर दिया।

मैच के बाद बोले हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya
Hardik Pandya

आपको बताते चलें कि मैच के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि,

“हम सही लक्ष्य का पीछा कर रहे थे और वहां बहुत ही सहज थे। हमने कुछ गलतियां कीं जिसके कारण यह मैच गंवाना पड़ा, जो अच्छा है। एक युवा टीम गलतियाँ करेगी। हम अब साथ बढ़ेंगे। पूरे खेल के दौरान हमारा गेम पर नियंत्रण था। जो इस गेम में सकारात्मक बात थी। बचे हुए चार मैच अच्छे खेल आ रहे हैं। टी20 क्रिकेट में यदि आप विकेट खो देते हैं तो किसी भी टारगेट का पीछा करना मुश्किल हो जाता है, बिल्कुल वैसा ही हुआ।”

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने आगे कहा कि,

“कुछ झटके आपके प्रति गति को भी बदल कर रख सकते हैं। जब हमने कुछ विकेट खो दिए, तो इससे हमारा चेज भी रुक गया। मैच में तीन स्पिनर खिलाना रिस्थितियों से संबंधित था। (कुलदीप और चहल) हम दोनों कलाईयों को एक साथ खेलने का अवसर देना चाहेंगे। अक्षर अपनी बल्लेबाजी में भी एक बहुत अच्छा योगदान देते हैं। हमें लगा कि यह टीम के लिए सही संयोजन है।”

ये खिलाड़ी करेगा चमत्कार

Tilak Varma
Tilak Varma

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इस दौरान यह भी कहा कि,

“मुकेश कुमार ने वेस्ट इंडीज में बिताए दो सप्ताह में तीनों प्रारूपों में डेब्यू किया, वास्तव में यह अच्छा है। सचमुच, वह एक बढ़िया लड़का है। उसका दिल काफी अच्छा है, वह टीम इंडिया के लिए योगदान देना चाहता है। उन्होंने एक के बाद एक कई ओवर फेंके और वह काफी शानदार था। तिलक वर्मा ने जिस तरह से अपनी पारी की शुरुआत की थी, उसे देखकर मुझे काफी खुशी हुई। कुछ छक्कों के साथ अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने का यह कोई खराब तरीका भी नहीं है। उनमें आत्मविश्वास तथा निडरता है और वे भारत के लिए किसी दिन जरूर ही चमत्कार करने जा रहे हैं।”

 

इसे भी पढ़ें:- 138 की स्ट्राइक रेट, रविंद्र जडेजा से भी बेहतर फिल्डर, आयरलैंड दौरे पर ना चुनकर अजित अगरकर ने इस खिलाड़ी का करियर किया खत्म

खुद पर बैन लगने से बौखलाई हरमनप्रीत कौर, अब भारत की कप्तानी छोड़ इंग्लैंड से खेलेगी बतौर खिलाड़ी

"