इस समय रमजान का पाक महीना चल रहा है। इस महीने में देश और दुनिया भर में मुसलमान भाई-बहन रोजा रखते हैं। वहीं इधर आईपीएल का सीजन भी जारी हैं और जो मुस्लिम क्रिकेट खिलाड़ी हैं वह खेलने के साथ-साथ अपना रोजा भी इस दौरान रख रहे हैं। इसी क्रम में हाल ही में एक फोटो सामने आई है जिसमें गुजरात जायंट्स के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) राशिद खान के साथ सेहरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को बहुत लोगों ने भी शेयर किया है। सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग बाते कर के अपनी-अपनी राय रखते हुए दिखाई दे रहे हैं।
राशिद ने शेयर की तस्वीर
https://www.instagram.com/p/CqoXH31I2ju/?utm_source=ig_embed&ig_rid=092c0b41-f067-43d7-9bff-4e7fe37e2eaf
आपको बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटन्स ने अपने दूसरे मैच में मात दे दी हैं। टीम ने 6 विकेट्स से मंगलवार 04 अप्रैल को मैच जीता है। जिसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टीम मेट्स राशिद खान तथा नूर लकनवाल के साथ सेहरी (Sehri) की। इस तस्वीर को लोग बहुत ही पसंद कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा शेयर भी कर रहे हैं।
इसको सबसे पहले गुजरात के स्टार गेंदबाज राशिद खान ने ही अपने कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टैग करते हुए शेयर किया है। अब तक हजारों लोग इस फोटो को लाइक कर चुके हैं। अवगत करवा दें कि सेहरी सूरज उगने से पहले की जाती है। वहीं इसको करने के बाद में ही रोजा शुरू हो जाता है उसके बाद रोज़े में कुछ भी नहीं खाया जाता तथा शाम को ही खाना, पीना होता है।
लोगों ने पूछा शमी कहाँ है?
गौरतलब है कि इस फोटो के सामने आते ही लोगों ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। ज्यादातर लोग इसकी तारीफ कर रहे तो वहीं कुछ लोग मजे लेने लिए इसमें शमी का भी नाम जोड़ने लगे। एक यूजर ने कमेन्ट करते हुए पूछा कि लाल यानि की शमी कहाँ है? वहीं एक ओर यूजर ने लिखा कि हार्दिक सर भी सहरी कर रहा है क्या साथ में माशाल्लाह। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह देखकर अच्छा लगता है कि हार्दिक भाई भी सहरी ले रहे हैं। एक फैन तो यहाँ तक लिख दिया कि रमजान रखा भी है की बस सहरी कर के वापस सो गए हो राशिद भाई।
इसे भी पढ़ें:- IPL 2023: लाइव कमेंट्री के दौरान ही वीरेंद्र सहवाग ने कर दी हरभजन सिंह की फजीहत, मुंह छिपाते फिरे भज्जी