Hardik Pandya : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जितनी ज्यादा चर्चा में अपने खेल को लेकर रहते हैं, उतनी ही ज्यादा सुर्खियां वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बटोरते नजर आते हैं. नताशा स्टैनकोविक के साथ तलाक के बाद भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम सोशल मीडिया पर कई हसीनाओं के साथ जोड़ा जाता है, जिसमें एक नाम सोशल मीडिया स्टार जैस्मिन वालिया का भी है.
कई बार वह हार्दिक पांड्या को चियर करने के लिए स्टेडियम में भी पहुंच चुकी है. मौजूदा समय में हार्दिक पांड्या जैस्मिन को लेकर किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चा में छाए रहते हैं. ऐसे में उनके फैंस भी यह जानना चाहते हैं कि हार्दिक के रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया उनकी पूर्व पत्नी नताशा से कितनी ज्यादा रईस है और किन-किन मामलों में आगे है.
नताशा से भी ज्यादा अमीर है Hardik Pandya की गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया

बात अमीरी और रहीसी की आती है तो नताशा यहां जैस्मिन से भी चार कदम आगे नजर आती है. नताशा का मौजूदा नेटवर्थ करीब 20 करोड रुपए बताया जाता है जो वह डांस, विज्ञापन और मॉडलिंग के माध्यम से कमाती है लेकिन जैस्मिन वालिया के अगर नेटवर्क पर एक नजर डालें तो यह करीब 3 करोड रुपए के आसपास है.
जैस्मिन की यह आमदनी सिंगिंग, मॉडलिंग और विज्ञापन से होती है. कहा जाता है कि जैस्मिन वालिया ने काफी कम उम्र से ही गाना गाना शुरू कर दिया था और आज उनकी लाखों- करोड़ों में फैन फॉलोइंग है. ऐसे में देखा जाए तो हार्दिक (Hardik Pandya) की पूर्व पत्नी नताशा की जितनी संपत्ति है उसके आसपास भी जैस्मिन वालिया कहीं नजर नहीं आ रही.
नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की पूर्व पत्नी नताशा और उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन के बीच एक समानता है कि दोनों के आय का साधन मॉडलिंग और डांसिंग है जिसके माध्यम से वह काफी अच्छी कमाई करती नजर आ रही है. ये वही जैस्मिन वालिया है जिनका गाना ‘बम डिग्गी डिग्गी बम बम’ काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ था. जैस्मिन एक ब्रिटिश सिंगर और टेलिविजन पर्सनैलिटी है जो सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरों को लेकर चर्चा में छाई रहती है.
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और भारतीय दोनों तरह के गाने गए हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी आलीशान जिंदगी की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. भले ही फैंस कितने भी कयास लगाए लेकिन कभी भी जैस्मिन या हार्दिक (Hardik Pandya) में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर आधिकारिक रूप से कोई भी घोषणा नहीं की है.
हार्दिक और नताशा का है एक बेटा
आपको बता दे की हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जब सरबिआई मॉडल नताशा से शादी किया था तो दोनों का यह रिश्ता काफी चर्चा में रहा था लेकिन आपसी अनबन के कारण दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. मौजूदा समय में दोनों का एक बेटा है जो नताशा के साथ रहता है. अक्सर उसे हार्दिक पांड्या के साथ भी समय बिताते हुए देखा जाता है.
Read Also: MS Dhoni ने फैंस को दी खुशखबरी, 43 का होने के बावजूद अभी इतने साल और खेलेंगे IPL