Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने में बेहद कम समय शेष है। टूर्नामेंट का पहला मैच 2 जून को खेला जाना है। मगर भारतीय फैंस अपने धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर काफी चिंतित हैं। भले ही आईपीएल 2024 के दौरान इन्ही फैंस ने हार्दिक को जमकर ट्रोल किया था, लेकिन टीम इंडिया (Team India) में बतौर ऑलराउंडर हार्दिक का कोई रिप्लेसमेंट नहीं है। वे अकेले के दम पर नीली जर्सी वाली टीम को खिताब जिताने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में फैंस को डर है कि उनके निजी जीवन की परेशानियां उनके प्रदर्शन को प्रभावित न करें।
सीक्रेट वेकेशन पर गए Hardik Pandya
आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को फैंस की काफी नफ़रत का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा के स्थान पर हार्दिक के कप्तान बनने से प्रशंसक काफी निराश थे। इसके बाद पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक खुद को रिफ्रेश करने सीक्रेट वेकेशन पर गए हैं।
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया से अलग न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रहे हैं। हालांकि, वे भारतीय टीम के पहले अभ्यास सत्र तक टीम के साथ वापस जुड़ जाएंगे।
यह भी पढ़ें : 5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने खेल लिया अपना आखिरी आईपीएल, अब कभी नहीं देंगे मैदान में दिखाई
Hardik Pandya ले रहे हैं तलाक?
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनकी पत्नी नतासा स्टेनकोविक जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। इतना ही नहीं नतासा अपने साथ हार्दिक की प्रॉपर्टी का 70 फीसदी हिस्सा भी लेकर जा रही हैं।
हालांकि, इस बात को लेकर हार्दिक या नतासा की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर यह सच है, तो इससे हार्दिक मानसिक रूप से काफी परेशान होंगे और टीम इंडिया के साथ उनका प्रदर्शन भी प्रभावित हो सकता है।
आईपीएल 2024 में फ्लॉप रहे Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उन्होंने इस सीजन गेंद और बल्ले दोनों से निराश किया है। पांड्या ने 14 मैचों में महज 18.00 की घटिया औसत से 216 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं निकली। वहीं, गेंदबाजी में भी उन्होंने 10.75 की इकॉनमी रन खर्च करते हुए केवल 11 विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संन्यास ले सकते हैं रोहित शर्मा, तोड़ देंगे करोड़ों भारतीय फैंस का दिल