Hardik-Pandya-Is-Giving-A-Tough-Time-To-Pakistanis-By-Wearing-A-Watch-Worth-7-Crores

Hardik Pandya: चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवे मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने है। इस महामुकाबले में पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई है।

इस दौरान भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की बखियां उधेड़ते हुए दो बड़े विकेट हासिल किए थे। इस बीच फैंस की नजरें हार्दिक पांड्या की करोड़ों की घड़ी पर गई, जिसे वह पहनकर मैदान पर उतरे थे। 

7 करोड़ की घड़ी पहनकर मैदान में उतरे Hardik Pandya

Hardik Pandya
Hardik Pandya

दरअसल भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए है। आपको बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे महामुकाबले में पांड्या ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने आठ ओवर में मात्र 31 रन देकर दो विकेट झटके। इन सब के बीच पांड्या की घड़ी की लेकर चर्चा तेज हो गई है।

आपको बता दें, पांड्या को इस मैच में ‘रिचर्ड मिल’ की लग्जरी घड़ी पहने हुए देखा गया। यह घड़ी रिचर्ड मिल आरएम27-02 सीए एफक्यू टूरबिलन (Richard Mille RM27-02 CA FQ Tourbillon) राफेल नडाल स्केलेटन डायल एडिशन है। इसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK मैच में खेलने वाले इस खिलाड़ी पर गौतम गंभीर का फूटा गुस्सा, न्यूजीलैंड मुकाबले से किया बाहर

पूरी दुनिया में है केवल इतने पीस

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)की इस लग्जरी घड़ी की बात करे तो दुनिया भर में इसके केवल 50 पीस उपलब्ध हैं, घड़ी निर्माण इंजीनियरिंग का एक चमत्कार है। टिकाऊपन और उच्च प्रदर्शन के लिए डिज़ाइन की गई इस घड़ी में नीले इलास्टिक बैंड के साथ एक सफ़ेद क्वार्ट्ज केस, एक निश्चित सफ़ेद क्वार्ट्ज बेज़ल और सिल्वर टोन वाली सुई और इंडेक्स ऑवर मार्कर के साथ एक काला डायल है। इसमें चमकदार सुई और मार्कर हैं, जो कम रोशनी में भी पढ़ने योग्य हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच तय हुआ भारत का नया टी20 कप्तान, सूर्यकुमार यादव नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी संभालेगा कमान