Hardik Pandya: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस अहम मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुकाबले के दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक विकेट लेते ही इतिहास रच दिया। इस उपलब्धि के साथ ही हार्दिक ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए, जो इससे पहले किसी के नाम दर्ज नहीं थी।
Hardik Pandya ने रचा इतिहास

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने ट्रिस्टन स्टब्स को अपना शिकार बनाया। इस विकेट के साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 100 विकेट और 1 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले भारत के लिए ये कारनामा किसी भी ऑलराउंडर ने नहीं किया था। लेकिन अब कुंग फू पांड्या ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में यहूदियों का खुशी का त्योहार बना कत्लेआम, लाशें बिखरीं चारों तरफ, देखें दिल दहला देने वाला VIDEO
ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 100 विकेट पूरे कर लिए है। इसके साथ ही वह इस फॉर्मेट में देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए है। उनसे पहले अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह यह मुकाम हासिल कर चुके हैं। पांड्या की यह उपलब्धि बताती है कि वह बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी टीम इंडिया के लिए बेहद अहम खिलाड़ी बने हुए हैं।
भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीसरे टी20 मैच में भारतीय गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया है, धर्मशाला में खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजों के समाने घुटने टेकते दिखी। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 18.5 ओवर में 113/8 रहा। कप्तान एडेन मार्करम को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाया।
100 T20I wickets for Hardik Pandya!
What a champion 🤩 pic.twitter.com/dJIc2OKKdR
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 14, 2025
यह भी पढ़ें: क्या सरफराज खान को मिलेगा IPL कॉन्ट्रैक्ट? 25 गेंद में 64 रन कूट ठोकी दावेदारी
