Maheika Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अक्सर अपने खेल से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलगाव की खबरों के बाद अब उनका नाम मॉडल और एक्ट्रेस माहिका शर्मा (Maheika Sharma) के साथ जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर चर्चाएं तेज हैं, लेकिन इसी बीच माहिका शर्मा की कमाई और नेटवर्थ को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है।
कौन है Maheika Sharma?

भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा (Maheika Sharma) एक जानी-मानी मॉडल, एक्ट्रेस और फिटनेस एक्सपर्ट हैं। उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। माहिका कई बड़े ब्रांड्स के लिए रैंप वॉक और विज्ञापन कर चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने तनिष्क, यूनिक्लो, विवो जैसे नामी ब्रांड्स के साथ काम किया है। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में महातूफान! 6,6,6,6,6,6,6… इस टीम ने ठोक दिए 506 रन, इंग्लैंड का 498 भी टूटा घमंड
Maheika Sharma नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माहिका शर्मा (Maheika Sharma) की कुल नेटवर्थ करीब 3.20 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह संपत्ति उन्होंने मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट, फिटनेस प्रोजेक्ट्स और सोशल मीडिया प्रमोशन के जरिए बनाई है। ग्लैमर इंडस्ट्री में लगातार सक्रिय रहने की वजह से उनकी कमाई में भी लगातार इजाफा हो रहा है।
एक महीने में कितनी होती है कमाई?
अब बात करें अगर माहिका शर्मा (Maheika Sharma) की कुल संपत्ति को निवेश और ब्याज के हिसाब से देखा जाए, तो उनकी मासिक इनकम लगभग 1.75 लाख से 2.12 लाख रुपये के बीच मानी जा सकती है। वहीं, मॉडलिंग असाइनमेंट और ब्रांड प्रमोशन के जरिए उनकी कमाई इससे भी ज्यादा हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक औसतन उनकी महीने की कमाई 1 से 2 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।
हार्दिक पांड्या के साथ नाम जुड़ने के बाद माहिका शर्मा अचानक लाइमलाइट में आ गई हैं। हार्दिक ने अपने जन्मदिन पर माहिका के साथ एक फोटो शेयर करके अपने रिश्ते को कन्फर्म किया था। जिसके बाद से दोनों अक्सर कई मौकों पर एक साथ नजर आते है।
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में खेलता हुआ देखना चाहते हैं शशि थरूर, BCCI के आगे रखी डिमांड
