David warner:दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच में आईपीएल का 44वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने रोमांचक तरीके से 5 रनों से जीत दर्ज कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 130 रन बनाए थे और उसके कप्तान डेविड वॉर्नर (David warner) इस मुकाबले में बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। इस मुकाबले के दूसरे ही ओवर में डेविड वॉर्नर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए थे जिसके कारण वह बहुत ज्यादा गुस्से में नजर आ रहे थे।
डेविड वॉर्नर सस्ते में लौटे पवेलियन
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मुकाबले में कई रोमांचक पल देखने को मिले। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला दिल्ली की पारी के दूसरे ओवर में। इस पारी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर(David warner) रन आउट हो गए थे। दरअसल स्ट्राइक पर खड़े प्रियम गर्ग ने मिडविकेट की तरफ शॉट खेला और वह रन लेने के लिए आगे निकल गए। डेविड वॉर्नर भी अपने साथी खिलाड़ी के कॉल पर आगे बढ़ते नजर आए लेकिन प्रियम गर्ग ने अचानक से ही अपने कदम रोक लिए, तब तक राशिद खान उस गेंद को अपने हाथों में ले चुके थे और वह भागकर विकेट के पास जाकर डेविड वॉर्नर को रन आउट करने में कामयाब हो गए। अपने साथी खिलाड़ी के इस हरकत पर डेविड वॉर्नर बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आ रहे थे।
लो स्कोर मुकाबले में दिल्ली ने दर्ज की जीत
दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर (David warner) जब नो बॉल के ऊपर आउट होकर जा रहे थे तब उन्हें इस बात का बहुत दुख हो रहा था। पवेलियन जाते समय उनके चेहरे पर गुस्सा साफ रूप से देखा जा रहा था। इस दौरान वह अपने मुंह से काफी अपशब्द भी निकालते देखे गए क्योंकि उनके साथी खिलाड़ी ने हीं उन्हें बीच मझधार में छोड़ दिया था। हालांकि वॉर्नर भले ही बल्ले से इस मुकाबले में कमाल नहीं दिखा सके लेकिन 130 रन बनाने के बाद दिल्ली ने शानदार तरीके से इस स्कोर का बचाव कर लिया। इस जीत के साथ दिल्ली की उम्मीद प्लेऑफ में पहुंचने की बरकरार है।
देखें वीडियो
Warner out on no ball pic.twitter.com/b3xRPaROSm
— Aakash Chopra (@Aakash_Vani_1) May 2, 2023
इसे भी पढ़ें:- “मुझे तो कभी टीम चुनने की मीटिंग में लेते ही नहीं थे” रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा, देखें किसे बताया इसके पीछे की वजह