Hardik Pandya: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर से चर्चा का केंद्र बने हुए है। इस बार उनके टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में चयन को लेकर फैंस और कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच चर्चा की जा रही है। आईपीएल 2024 (IPL) के बीच में हार्दिक पांड्या को लेकर एक पूर्व क्रिकेटर ने भी बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद से फैंस का यह कहना है की स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर रह सकते है।
Hardik Pandya होंगे टी20 विश्व कप 2024 से बाहर
टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करते हुए दिखाई दे रहे है। इस दौरान न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर साइमन डौल ने हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके अनुसार वह अभी फिट नहीं है, जिसे वह स्वीकार नहीं कर रहे है। कीवी क्रिकेटर के बयान के बाद फैंस का यह मानना है की हार्दिक पांड्या अगर वाकई में पूरी तरह से फिट नहीं है, तो वह टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हो सकते है।
IPL 2024 में साधारण रहा है प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी को लेकर अलग आलोचना फैंस द्वारा हो रही है वहीं दूसरी ओर वह आईपीएल 2024 में बतौर खिलाड़ी भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए है । 5 मैचों में उनके बल्ले से महज 129 रन निकले है, जबकि 3 पारियों में गेंदबाजी करते हुए केवल एक विकेट लेने में ही कामयाब हो पाए है। हार्दिक के खराब प्रदर्शन को देखते हुए भी फैंस यह संभावना जता रहे है की भारतीय टीम के चयनकर्ता इन्हें टीम इंडिया के टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड से बाहर कर सकते है।
ये खिलाड़ी ले सकता है जगह
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को खराब प्रदर्शन को देखने के बाद फैंस का यह कहना है की आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) को हार्दिक की जगह टी20 विश्व कप 2024 (T20 World CUp 2024) के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम के स्क्वाड में चयनित किया जा सकता है। शिवम दुबे ने भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं आईपीएल 2024 में धमाल मचाते हुए 5 मैचों में 176 रन बनाए है।
यह भी पढ़ें ; 31 चौके 10 छक्के, पंत और ज़ैक की आंधी में उड़े LSG के गेंदबाज, लखनऊ को रोंधकर दिल्ली ने 6 विकेट से दर्ज की बड़ी जीत