T20 World Cup 2024 ; भारतीय टीम के चयनकर्ता जल्द ही मीटिंग करके जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्य दल का ऐलान कर सकते है। इस दौरान फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट समेत पूर्व क्रिकेटर भी टीम इंडिया के स्क्वाड तथा बेस्ट प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी संभावनाएं व्यक्त कर रहे है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व सलामी विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) के बेस्ट प्लेइंग इलेवन बताई,जिसके बारे में आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले है।
T20 2024 से बाहर हो सकते है हार्दिक पांड्या
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के समाप्त होने के तुरंत बाद वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने टीम इंडिया के बेस्ट प्लेइंग इलेवन बताई है। इस दौरान उनके सबसे बेहतरीन अंतिम एकादश में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर तथा आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम शामिल नहीं है,जबकि दूसरी तरफ टीम में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को जगह दी है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग द्वारा टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बताई गई सबसे बेस्ट प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और रिंकू सिंह जैसे शानदार प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को भी जगह मिली है लेकिन वीरेंद्र सहवाग के अनुसार रिंकू अथवा शिवम दुबे में से कोई एक खिलाड़ी ही टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में शामिल हो सकता है।
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) द्वारा बताई गई टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो इन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा,यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए रखा है। जबकि मध्यक्रम में उन्होंने सूर्यकुमार यादव,ऋषभ पंत और रिंकू सिंह तथा शिवम दुबे में से किसी एक को और रविंद्र जडेजा को रखा है। जबकि गेंदबाजी में कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराह और संदीप शर्मा को जगह दी है। आइए देखते है वीरेंद्र सहवाग द्वारा बताई गई टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या है?
वीरेंद्र सहवाग द्वारा बताई गई टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के बेस्ट प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान),यशस्वी जायसवाल,विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत(विकेटकीपर),रिंकू सिंह/शिवम दुबे,रविंद्र जडेजा,कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज,संदीप शर्मा