Hardik Pandya: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला कटक में खेला जा रहा है, इस मैच में भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की धमाकेदार वापसी हुई है, उन्होंने पहले ही मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 59 रन की शानदार पारी खेल डाली, जिसने उन्होंने लगातार 4 छक्के जड़े। इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में छक्कों का शतक पूरा कर लिया है। साथ ही उन्होंने केएल राहुल और पोलार्ड को भी पीछे छोड़ दिया है।
Hardik Pandya ने टी20 इंटरनेशनल में जड़े 100 छक्के
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पहले टी20 मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 59 रनों की तूफानी पारी खेलकर मैच का पूरा रुख बदल दिया। अपनी इस आतिशी पारी में उन्होंने 4 शानदार छक्के जड़े और टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्कों का आंकड़ा भी पार कर दिया। आपको बता दें, हार्दिक यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। उनकी दमदार बल्लेबाज़ी की बदौलत टीम इंडिया खराब शुरुआत के बावजूद संभली और 175 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम घोषित, जानिए कब और कहाँ होंगे मैच
पहली ही गेंद से लगाए बड़े शॉट
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जब बल्लेबाज़ी करने उतरे, तब टीम इंडिया नाजुक स्थिति से गुजर रही थी। अभिषेक शर्मा (17), शुभमन गिल (4) और सूर्यकुमार यादव (12) जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। 12वें ओवर में तिलक वर्मा के रूप में चौथा विकेट गिरा और स्कोर केवल 78 रन था। ऐसे हालात में क्रीज़ पर आए हार्दिक पांड्या ने आते ही आक्रामक अंदाज़ अपना लिया और पहली ही गेंद से बड़े शॉट लगाकर मैच का रुख बदल दिया।
पोलार्ड, केएल राहुल को पछाड़ा
आपको बता दें, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस मैच में 28 गेंदों में 210.71 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 59 रन की तूफानी पारी खेली, अपनी इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 6 छक्के जड़े। इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्के पूरे कर लिए है। पोलार्ड के नाम इस फॉर्मेट में 99 छक्के दर्ज है, तो वही केएल राहुल भी 99 छक्कों के साथ इस मामले में पांड्या से पिछड़ गए है।
ऐसे करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हार्दिक पांड्या
आपको बता दें, टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के रोहित शर्मा के नाम है, उन्होंने इस फॉर्मेट में 205 छक्के जड़े है। वही दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का नाम आता है जिन्होंने 155 छक्के जड़े है। तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 124 छक्के लगाए है। और अब चौथे नंबर पर हार्दिक पंड्या का नाम दर्ज हो गया है, जिन्होंने 100 छक्के लगाए है।
𝐂𝐞𝐧𝐭𝐮𝐫𝐲 𝐨𝐟 𝐌𝐚𝐱𝐢𝐦𝐮𝐦𝐬 💯
1⃣0⃣0⃣ T20I sixes for Hardik Pandya 🔥
Updates ▶️ https://t.co/tiemfwcNPh #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mZjJXhr5S9
— BCCI (@BCCI) December 9, 2025
यह भी पढ़ें:IPL 2026: ऑक्शन में इन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिल सकती है मोटी रकम, बनेंगे करोड़पति
