Team India: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन शनिवार को टीम को बड़ा झटका लगा. टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) वर्ल्ड कप के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं. हार्दिक टीम के उपकप्तान भी थे. अब टीम मैनेजमेंट के लिए ये बड़ा सिरदर्द बन गया है कि हार्दिक के जाने के बाद टीम का उपकप्तान कौन बनेगा. इस रेस में केएल राहुल (KL Rahul) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को माना जा रहा है. लेकिन एक और खिलाड़ी है जिसकी दावेदारी पक्की मानी जा रही है. आइये जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में.
इस खिलाड़ी की उपकप्तानी पक्की
आपको बता दें कि बांग्लादेश मैच के दौरान हार्दिक को लिगामेंट में चोट लग गई थी. इसके बाद से हार्दिक टीम से बाहर हैं. अब टीम को नए कप्तान की जरूरत है. सीनियर खिलाड़ी होने के नाते केएल राहुल और जसप्रित बुमरा इस रेस में सबसे आगे हैं. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा शुभमन गिल इस रेस में हैं और उनका दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है. आपको बता दें कि गिल घरेलू क्रिकेट में पंजाब टीम की कप्तानी कर चुके हैं. अक्टूबर 2019 में, गिल को 2019-20 देवधर ट्रॉफी के लिए भारत सी टीम के कप्तान के रूप में चुना गया था।
सेमीफइनल में पहुंची टीम इंडिया
टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफइनल में पहुंचने वाली सबसे पहली टीम है. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. टीम का अगला मैच साउथ अफ्रीका के साथ ईडन गार्डन में है. हार्दिक के वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने पर टीम को बड़ा झटका लगा है. लेकिन टीम अच्छी फॉर्म में है और अब तक उनकी कमी नहीं खलने दी है. तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच हार भी जाती है तो उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भावुक हुए हार्दिक पांड्या, सोशल मीडिया पर शेयर की फैंस को रुला देने वाली पोस्ट