Hardik-Pandya-Replaced-Suryakumar-Yadav-Won-The-Heart-Of-Bcci-And-Became-The-New-T20-Captain-Of-Team-India

Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। तब से इस फॉर्मेट की कमान स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सम्भाल रहे हैं। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अब सूर्या का कप्तानी से पत्ता साफ कर सकते हैं और जल्द ही इस फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) की कमान संभाल सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा….

हार्दिक पांड्या ने काटा सूर्या का पत्ता

Team India
Team India

दरअसल रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव इस फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) की कमान संभाल रहे है। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन अब माना जा रहा है कि उनसे इस फॉर्मेट की कप्तानी छीन सकती है। भारत की मेजबानी में इसी साल एशिया कप 2025 का आयोजन होना है। अब ऐसे में अगर भारतीय टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अच्छा नही रहता है तो सूर्या को कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है। और उनकी जगह बीसीसीआई हार्दिक पांड्या को टीम को कमान सौंप सकी है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4.. वनडे में दो भारतीय भाइयों ने मचाया कोहराम, 416 रन की साझेदारी से उड़ा दिए गेंदबाज़ों के होश

इस वजह से पांड्या बनेंगे कप्तान

Team India
Team India

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत (Team India) की टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव से लेकर हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है। इसका मुख्य कारण कप्तानी मिलने के बाद सूर्यकुमार की खराब फॉर्म है। इसमें कोई शक नहीं है कि जब से सूर्यकुमार कप्तान बने हैं, तब से उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं। वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या लगातार गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में अब खबर है कि हार्दिक को ही भारत की टी20 टीम का कप्तान बनाया जा सकते है। इसके अलावा पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में शानदार कमबैक किया है। ऐसे में टी20 फॉर्मेट में पांड्या का कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा है।

आईपीएल 2025 में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक 170.49 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं, वो भी निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए। इसके साथ ही उन्होंने 8 मैचों में 12 विकेट झटककर गेंदबाजी में भी अपना दमखम दिखाया है। हार्दिक के नाम पहले ही 114 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले दर्ज हैं, जिसमें उन्होंने ना सिर्फ भारत के लिए कई मैच जिताए हैं, बल्कि मुश्किल हालातों में नेतृत्व की भी झलक दी है। ऐसे में आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद जब BCCI नया टी20 कप्तान तलाशेगी, तो वह सबसे आगे होंगे।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय B टीम इंडिया, रिंकू सिंह कप्तान, प्रियांश, वैभव, विग्नेश…