Hardik Pandya: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। बता दें, पांड्या लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। लेकिन अब 6 साल बाद पांड्या की टीम इंडिया की रेड बॉल स्क्वाड में वापसी होने जा रही है।
टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे Hardik Pandya!
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फेल नजर आए। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टेस्ट क्रिकेट में वापसी करा सकते है। आपको बता दें, पांड्या लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर है। उन्होंने आखिरी बार 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट खेला था। उस सीरीज के बाद उन्हें कभी टेस्ट में मौका नहीं मिला। लेकिन अब खबर आ रही है कि 6 साल बाद पांड्या टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने जा रहे है।
यह भी पढ़ें: BCCI को मिल गया ऋषभ पंत के घमंड का तोड़, चैंपियंस ट्रॉफी में करेगा रिप्लेस, हर मैच में जमा रहा है शतक
इस खिलाड़ी की जगह लेंगे पांड्या
आपको बता दें, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के बीच में ही भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने संन्यास की घोषणा की थी। ऐसे में भारतीय टीम को अपने स्क्वाड में एक मजबूत खिलाड़ी की जरूरत है। जिसके चलते माना जा रहा है कि पांड्या (Hardik Pandya) एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। क्योंकि वे गेंद और बल्ले से काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरिया में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि कोच गौतम गंभीर एक बार भी मजबूत टीम खड़ी करने की कोशिश करेंगे।
कुछ ऐसा है आंकड़े
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के टेस्ट आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 11 टेस्ट मैचों में 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक भी निकले हैं। वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 17 विकेट लिए। इसके अलावा पांड्या ने 86 वनडे में 1769 रन बनाने के साथ – साथ 84 विकेट हासिल किये हैं। वहीं, 109 टी20 में उनके नाम 1700 रन और 89 विकेट दर्ज हैं।