Hardik Pandya Returns To The Test Team
Hardik Pandya

Hardik Pandya: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी रोमांचक मोड़ पर है। पहले तीन टेस्ट के बाद श्रृंखला 1 – 1 की बराबरी पर है। वहीं, अगला मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मगर इससे पहले भारतीय स्क्वाड में बड़े बदलाव की खबर सामना आ रही है। धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया में शामिल किए जा सकते हैं।

हार्दिक पांड्या की होगी वापसी

Hardik Pandya
Hardik Pandya

धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले लम्बे समय से भारतीय स्क्वाड का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। हार्दिक अपने करियर की शुरुआत में खेल के तीनों प्रारूप खेला करते थे। मगर अब वे केवल वनडे और टी20 प्रारूप में खेलते हुए नजर आते हैं। हालांकि, अब मेलबर्न टेस्ट के साथ ही वे रेड बॉल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फ़िल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम, एक के बाद एक 5 दिग्गजों की हुई मौत, सहम गए सारे सितारे

टीम इंडिया को है सख्त जरुरत

Hardik Pandya
Hardik Pandya

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के पास नितीश कुमार रेड्डी के रूप में एक प्रतिभाशाली हरफनमौला खिलाड़ी है, जो तेज गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में आकर कुछ रन भी बना सकता है। लेकिन अगर हार्दिक और नितीश दोनों ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, तो भारत का मैच में पूरी तरह से अपर हैंड होगा।

अब तक इस श्रृंखला में देखा गया है कि निचले क्रम के बल्लेबाजों के योगदान से मैच पलट रहे हैं। ऐसे में अब कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर मेलबर्न टेस्ट से पहले हार्दिक (Hardik Pandya) को बुलावा भेज सकते हैं।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

Hardik Pandya
Hardik Pandya

31 साल के हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपना पहला टेस्ट मैच जुलाई 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वहीं, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट सितम्बर 2018 में इंग्लैंड दौरे पर खेला। अपने इस छोटे से टेस्ट करियर में हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 11 मैचों की 18 पारियों में 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा हार्दिक ने 17 विकेट भी हासिल किये।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6.., कोहली ने गेंदबाज़ों का बनाया भर्ता, चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए जड़ डाला तिहरा शतक