Hardik Pandya Set T20 On Fire, Created History By Hitting Fours And Sixes With His Bat
Hardik Pandya: दुनिया के नंबर 1 टी20 ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने बल्ले से तबाही मचाते हुए इतिहास रच दिया है। आपको बता दें, पंड्या ने धमाकेदार पारी खेलते हुए सभी क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ने हाल ही में एक मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 74 रनों की शानदार मैच विनिंग पारी खेली है। आइए जानते है पंड्या की इस पारी के बारे में विस्तार से….

Hardik Pandya ने खेली तूफानी पारी

Hardik Pandaya
Hardik Pandaya

टीम इंडिया के सलामी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार पारी खेल इतिहास रच दिया है। आपको बता दें, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ने गुजरात और बड़ौदा के बीच हुए मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 74 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल के नाबाद 43 रनों की पारी और आर्य देसाई की 78 रनों की पारी के चलते 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए। आपको बता दें, बड़ौदा की टीम ने हार्दिक पांड्या की तूफानी बल्लेबाजी के चलते 185 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाकर हासिल किया। इसके साथ ही गुजरात की टीम को बड़ौदा के हाथों 3 गेंद शेष रहते 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ गया।

Hardik Pandaya ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

Hardik Pandaya
Hardik Pandaya

इस टूर्नामेंट में ये हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का पहला मैच है। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में कुल 35 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 6 धमाकेदार चौके और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 74 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दौरान हार्दिक का स्ट्राइक रेट 211.43 का रहा। उन्होंने गेंदबाजी में भी सधा हुआ प्रदर्शन किया। हार्दिक ने 4 ओवर में 37 रन देकर सिर्फ 1 विकेट अपने नाम किया।

Hardik Pandaya ने रचा इतिहास

Hardik Pandaya
Hardik Pandaya

इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इतिहास रच दिया है। वो इस मैच में 74 रनों की पारी खेलने के साथ ही टी20 क्रिकेट में 5 हजार रन भी पूरे कर चुके हैं। इसके साथ ही हार्दिक टी20 क्रिकेट में 5 हजार रन बनाने वाले और 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।  उनके नाम टी20 क्रिकेट में कुल 180 विकेट दर्ज हैं। 

आर्मी के नाम पर कलंक निकला ये जवान, घर से लेकर निकला था बारात, लेकिन रास्ते में दूसरी लड़की……

"