Hardik pandya:रविवार को पहले मुकाबले में आईपीएल में भाई का भाई से मुकाबला होता नजर आ रहा था। दरअसल इस मुकाबले में गुजरात और लखनऊ की टीम आमने-सामने थे जिसमें पांड्या ब्रदर्स अपनी टीम की कप्तानी करते नजर आ रहे थे। गुजरात की टीम ने इस मुकाबले में 56 रनों से एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर ली। इस मुकाबले में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसमें छोटे भाई हार्दिक पांड्या का दिल उनके बड़े भाई कुणाल ने तोड़ दिया। वही बड़े भाई की इस हरकत पर हार्दिक सिर्फ मुस्कुराते हैं रह गए जिसका वीडियो लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
हार्दिक पांड्या का दिल तोड़ दिया क्रुणाल पांड्या ने
आईपीएल का 51 का मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ के बीच में खेला जा रहा है टाइम। लखनऊ के कप्तान राहुल की गैरमौजूदगी में क्रुणाल पांड्या अपनी टीम की कप्तानी कर रहे थे। टॉस के दौरान ही हार्दिक पांड्या (Hardik pandya)ने यह बात कह दी थी कि यह आईपीएल में पहला मौका है जब दो भाई आमने-सामने कप्तान बनकर खड़े हैं। इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 14 गेंदों में शानदार 25 रन बनाए थे। हार्दिक इस मुकाबले में बहुत खतरनाक नजर आ रहे थे कि तभी वह अपने ही भाई को कैच थमा बैठे। हार्दिक के आउट होने पर उनका दिल टूट चुका था लेकिन जैसे ही उनकी नजर अपने भाई के ऊपर पड़ी तब वह मुस्कुराते हुए नजर आए।
आमने सामने नजर आए दोनों पांड्या ब्रदर्स
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या दोनों ही भाई पिछले मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ नजर आए। मुंबई इंडियंस में तो यह दोनों साथ खेलते थे लेकिन अपनी फ्रेंचाइजी के लिए यह दोनों अलग-अलग अब खेलते नजर आ रहे हैं। इस मुकाबले में हार्दिक की टीम ने बाजी मार ली लेकिन दोनों भाइयों के बीच जो मुकाबला देखने को मिला वह लोगों को बेहद पसंद आया। दरअसल जैसे ही क्रुणाल पांड्या ने हार्दिक (Hardik pandya) का कैच लिया तब वह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक अपने भाई की तरफ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। लोगों को इन दोनों ही भाई का खेल मैदान पर खूब पसंद आया और लोग फिर से गुजरात और लखनऊ के मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं।
देखें वीडियो
Pandya c Pandya – now that's what we call a bro-nection!#IPL2023 #IPLonJioCinema #TATAIPL #GTvLSG pic.twitter.com/fjJYy4xP6O
— JioCinema (@JioCinema) May 7, 2023
यह भी पढ़ें: लड़ाई के बाद विराट कोहली के खिलाफ नवीन उल हक के सपोर्ट में कूदे गौतम गंभीर, कहा- “जैसे हो, वैसे ही रहना”