Ind Vs Nz: जो काम धोनी, कोहली और रोहित की टीम नहीं कर पाई उसे हार्दिक पांड्या की टीम ने कर दिखाया

Ind vs NZ: जो काम धोनी, कोहली और रोहित की टीम नहीं कर पाई उसे Hardik Pandya की टीम ने कर दिखाया

Ind vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने वो कर दिखाया जो अब तक महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के नेतृत्व में भी नहीं कर पाई थी। कल खेले गए मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया और सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया हैं। वैसे कल भारतीय टीम ने एक इतिहास बनाया जिस बारें में आज हम आपको बताएंगे।

भारतीय टीम ने हार्दिक की कप्तानी में बनाया इतिहास

कल  खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम जैसे तैसे 99 रन ही बना पाई और भारतीय टीम को सिर्फ 100 रनों का लक्ष्य दिया था। यह भारत के विरुद्ध टी20 में न्यूजीलैंड का अब तक का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले के टी20 मैचों की बात करें तो 2022 में 126, 2021 में 111 और 2016 में 126 रन इस टीम ने भारत के सामने बनाए थे। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की टीम ने मात्र 99 रनों पर न्यूजीलैंड को रोक कर एक प्रकार से धोनी, रोहित और कोहली जैसे दिग्गज कप्तानों को इस मामले में मात दे दी है।

हार्दिक-सूर्या ने बचाई इज्जत

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को काफी परेशानी हुई और शुभमन गिल 11, ईशान किशन ने 19 रन, राहुल त्रिपाठी ने 13 रन, वाशिंगटन सुंदर ने 10 रन बनाए। एक समय तो ऐसा भी लग रहा था कि टीम यह मामूली स्कोर पाने में भी असमर्थ रहेगी। लेकिन हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला। हार्दिक पंड्या ने नाबाद 15 रन जबकि सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 26 रनों की पारी खेली। इन दोनों की बदौलत ही भारतीय टीम 6 विकेट से इस मुकाबले को जीत सकी।

अभी ये सीरीज बराबर हो चुकी हैं और अब 3 मैचों के इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ चुकी हैं। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम अगला टी20 मैच सीधे जाकर काफी महीनों बाद खेलेगी जिस वजह से हर खिलाड़ी अपनी जगह स्थापित करने के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा। इस सीरीज का अंतिम मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।