आईसीसी एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के तुरंत बाद ही भारतीय टीम (Team India) को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होना है। इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) वनडे, टेस्ट और टी20 इन तीनों ही फॉर्मेट में एक-एक सीरीज खेलने वाली है। जिसमें सबसे पहले टी-20 सीरीज ही होगी, जिसको लेकर टीम का ऐलान अधिकारिक तौर पर तो अभी तक नहीं हुआ है। लेकिन, बीसीसीआई ने अपनी टीम को सुनिश्चित जरूर कर लिया है। इस टीम में हार्दिक पांड्या को जहां कप्तान बनाया है, वहां दूसरी ओर आरसीबी के 4 खिलाड़ियों को भी टीम इंडिया (Team India) में खास स्थान दिया गया है।
हार्दिक पांड्या को फिर से मिली कप्तानी

आपको बताते चलें कि हार्दिक पांड्या आईसीसी T20 फॉर्मेंट के एक सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) आज तक कोई भी सीरीज नहीं हारी है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली शर्मनाक हार के बाद से ही हार्दिक पंड्या ने भारत की T20 टीम की कमान संभाल ली थी और तब से वे टीम के लिए तारणहार बन कर हर मैच में अपनी भूमिका को बखूबी निभा रहे हैं। उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वे इसी प्रकार से प्रदर्शन करने वाले हैं।
हार्दिक पांड्या के अलावा इस सीरीज के लिए शुभमन गिल और ईशान किशन को बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में शामिल किया जा सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों के बेकअप के रूप में यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड को भी टॉप 15 में जगह दी जा सकती है। गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह की वापसी भारतीय टीम (Team India) में हो चुकी है और वह भी साउथ अफ्रीका जाने वाले हैं। खबरें यह भी है कि उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
आरसीबी के 4 खिलाड़ियों को मिला मौका

गौरतलब है कि इस सीरीज के लिए आईपीएल की सबसे चर्चित टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 4 खिलाड़ियों का नाम सामने आ रहा है। जो 4 खिलाड़ी इस सीरीज में शामिल होने वाले हैं, जिसमें सबसे पहला नाम है किंग विराट कोहली, उसके बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, वहीं शाहबाज अहमद को भी इस सीरीज में चांस दिया जाएगा। साथ ही टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के लिए भी यह सीरीज आखरी मौका साबित हो सकती है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया:- हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, शाहबाज अहमद, यूज़वेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO : ‘नागिन इज बैक..’ LIVE मैच में मैदान पर निकला सांप, तो दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश का उड़ाया मजाक