Hardik-Pandya-Will-Retire-From-Indian-Team
Hardik Pandya

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. हाल ही में टी-20 फॉर्मेट से कप्तानी भी छीन जाने के बाद वह क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं. मगर अब टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पुणे टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि वह काफी लंबे समय तक टेस्ट मुकाबले नहीं खेले हैं. जिसके लिए अब वह इस प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

हार्दिक पांड्या लेने जा रहे हैं क्रिकेट से संन्यास

Hardik Pandya

टी-20 और वनडे में ज्यादा फोकस होने के चलते उन्होंने (Hardik Pandya) टेस्ट टीम में नहीं लिया जा रहा है. हार्दिक 30 साल के हो गए हैं और अभी वह टीम इंडिया के लिए वाइट बॉल क्रिकेट 5 से 6 साल तक और खेल सकते हैं. लेकिन वह टेस्ट में सफल नहीं हो पाए हैं. अभी वह भारतीय टीम के लिए एकदिवसीय और टी-20 के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इसके कारण उन्हें (Hardik Pandya) पिछले 6 साल से टेस्ट टीम में नहीं चुना जा रहा है. हार्दिक को टेस्ट टीम में इसलिए नहीं रखा जाता क्योंकि यह पांच दिन तक चलने वाला खेल है.

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant को इस विकेटकीपर ने दिया खुला चैलेंज, 12 चौके 2 छक्के जड़ बना डाले इतने रन, टीम इंडिया में फिर से एंट्री पर लगी मुहर

पिछले 6 सालों से नहीं मिल रहा टेस्ट टीम में मौका

Hardik Pandya

ऐसे में अगर हार्दिक (Hardik Pandya) इसमें खेलते हैं तो उनकी फिटनेस को लेकर चिंता बढ़ सकती हैं. और वह किसी तरह की समस्या से जूझते हैं तो वनडे और टी-20 में उनका विकल्प ढूंढ पाना मुश्किल हो सकता हैं. यही कारण है कि द्रविड़ के कोच रहते उन्हें टी-20 टीम की कमान भी सौंपी गई थी. दूसरी तरफ यह भी देखा गया कि हार्दिक टेस्ट की बजाए व्हाइट बॉल क्रिकेट में सफल हो रहे हैं. यह उनके (Hardik Pandya) प्रदर्शन से भी प्रभावित है. बता दें हार्दिक पंड्या ने 11 टेस्ट में भाग लिया है. इन 11 मैचों की 18 पारी में उन्होंने 31.29 की  औसत से 532 रन बनाए हैं.

टेस्ट क्रिकेट को कहने जा रहे हैं हार्दिक अलविदा

Hardik Pandya

हार्दिक ने टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं. बात करें उनकी (Hardik Pandya) गेंदबाजी की तो कुल उन्होंने 17 विकेट हासिल किए हैं. उन्होेंने एक बार एक इनिंग में पांच विकेट हासिल किए थे और 28 रन देकर 5 विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. साल 2017 में हार्दिक ने टेस्ट मैच में पदार्पण किया था और उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था.

यह भी पढ़ें : भारत-न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज के बीच पुजारा और रहाणे ने किया संन्यास का ऐलान, छोड़ी टीम इंडिया में दोबारा खेलने की आस

"