Hardik Pandya: टीम इंडिया आज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का अपना दूसरा मैच खेलने मैदान पर उतरी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को हराकर रोहित एंड कंपनी ने अपने अभियान को शुरुआत जीत के साथ की। हालांकि, आज दिल्ली की धीमी पिच पर अफगानिस्तान के स्पिनर मेजबान भारत के सामने चुनौती पेश कर सकते हैं।
अफगानी टीम के खिलाफ मैच में भिड़ने से पहले टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर (Hardik Pandya) का जन्मदिन मनाया गया और अब सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है।
Hardik Pandya का सेलिब्रेट किया गया जन्मदिन

भारत और अफगानिस्तान के मुकाबले के अलावा आज टीम इंडिया के उपकप्तान और धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का जन्मदिन भी है। मैच शुरू होने से पहले उन्होंने केक काट कर अपना जन्मदिन सलिब्रेट किया। हार्दिक के साथ इस मौके पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर और टीवी प्रेजेंटर जतिन सप्रू भी नजर आए।
इस वाकिए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहले केक काटकर जतिन को खिलाते हैं और फिर गौतम गंभीर को। इसके बाद वे खुद का मुंह भी मीठा करते हैं। अब उम्मीद है कि नीली जर्सी वाली टीम के अन्य खिलाड़ी अपने इस बर्थडे बॉय को जीत के साथ जन्मदिन का तोहफा देंगे।
https://twitter.com/i/status/1712018872759726173
यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने रातोंरात खोज निकाला शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट, अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा अब चौके-छक्कों की बारिश
आसान नहीं होगा अफगानिस्तान से जीतना

अफगानिस्तान को उसके आखिरी मैच में बांग्लादेश ने 6 विकेट से हराया था, जबकि भारत ने अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पटखनी दी थी। मगर फिर भी अफगान टीम को हराना रोहित एंड कंपनी के लिए आसान नहीं होगा।
यह मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है, जहां आमतौर पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है और अफगानिस्तान के खेमे में एक से बढ़कर एक स्पिनर मौजूद हैं। राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। ऐसे में अगर टीम इंडिया हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को जीत का तोहफा देनी चाहती है, तो उन्हें सावधानी से खेलना होगा।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में खाता खोला, कमजोर टीम के खिलाफ धावा बोला, बांग्लादेश को 137 रनों से बुरी तरह रौंदा