Hardik-Pandyas-Reaction-After-Crushing-Delhi-Capitals-Praise-For-This-Player

Hardik Pandya: आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में उसी के होम ग्राउंड पर 12 रन से मात दे दी है। आपको बता दें, इस सीजन मुंबई की 6 मैचों में ये दूसरी जीत है। इस जीत के बाद एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की प्रतिक्रिया सामने आईं है। उन्होंने एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है। तो आइए जानते हैं जीत के बाद क्या बोले पांड्या….

जीत के बाद Hardik Pandya ने कही ये बात

Hardik Pandya
Hardik Pandya

दिल्ली कैपिटल्स को उन्हीं के घर में 12 रन से हराने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने करुण नायर की तारीफ की है। पांड्या ने करुण के बारे में कहा कि,”वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसा लग रहा था कि मामला हमारे हाथ से निकल रहा है। आगे उन्होंने (कर्ण शर्मा के बारे में) कहा कि उनके अंदर शानदार जज्बा, बहादुरी है। और 60 मीटर लंबी बाउंड्री होने पर भी गेंद को उछालना। हमने कभी हार नहीं मानी, हम कहते रहे कि हम मुकाबले में बने रहना चाहते हैं। सभी ने अपना हाथ ऊपर उठाया और हम अपने मौके बचा पाए।”

यह भी पढ़ें: रन आउट की हैट्रिक से मुंबई इंडियंस ने पलटी बाजी, दिल्ली कैपिटल्स को घर में घुसकर 12 रन से दी पटखनी

बल्लेबाजी क्रम को लेकर कही ये बात

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आगे (बल्लेबाजी क्रम पर) बात करते हुए कहा कि ‘‘हम चाहते थे कि खिलाड़ी फॉर्म में हों और ज्यादा से ज्यादा गेंदों का सामना करें। बाद में ओस ने बड़ा फैक्टर निभाया, बहुत ओस थी। बस यह सुनिश्चित करना था कि खेल खत्म न हो, “लड़ाई जारी रखो” यही चर्चा थी। हम जानते थे कि एक-दो विकेट खेल को बदल देंगे। मेरे साथ भी ऐसा पहले भी हुआ है, इस तरह की जीत से लय बदल जाती है और सब कुछ बदल जाता है।”

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Hardik Pandya
Hardik Pandya

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में उसी के घर पर 12 रन से मात देकर जीत हासिल कर ली है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 206 रन का लक्ष्य रखा जवाब में दिल्ली की पूरी टीम 19वें ओवर में 193 रन पर सिमट गई। 19वें ओवर की आखिरी तीन गेंद पर तीन बल्लेबाज रन आउट हो गए और दिल्ली ने 12 रन से यह मैच गंवा दिया।

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...