Hardik Pandya: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस बीच खबर आ रही है कि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। बता दें, पांड्या लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। लेकिन अब 6 साल बाद हार्दिक की टीम इंडिया की रेड बॉल स्क्वाड में वापसी होने जा रही है। वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैचों में भारत की टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
भारतीय स्क्वाड में शामिल होंगे Hardik Pandya!
हार्दिक पांड्या लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर है। उन्होंने आखिरी बार 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट खेला था। उस सीरीज के बाद उन्हें कभी टेस्ट में मौका नहीं मिला। लेकिन अब खबर आ रही है कि 6 साल बाद पांड्या टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने जा रहे है। दरअसल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में आर अश्विन की जगह ले सकते हैं, जिन्होंने हाल ही में अपने 14 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है।
आपको बता दें, दिग्गज स्पिनर अश्विन ने गाबा में खेले गए तीसरे मैच के तुरंत बाद संन्यास की घोषणा करके सभी को चौंका दिया है। उनके संन्यास के बाद भारत को अगले दो मैचों के लिए एक खिलाड़ी की जरूरत होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम की इस जरूरत को पूरा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बैक टू बैक रिटायरमेंट से टुटा भारतीय फैंस का दिल, एक साथ 3 दिग्गजों ने कहा क्रिकेट को अलविदा
इस खिलाड़ी की कमी पूरी करेंगे Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक तेज गेंदबाज के तौर पर आर अश्विन की जगह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। क्योंकि वे गेंद और बल्ले से काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं। साथ ही अब तक खेले गए तीनों मैचों में भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर दिखाई दी है। आपको बता दें, बुमराह को छोड़कर कोई भी गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहा है। सिराज गेंदबाजी में जरूर कुछ छोटे-मोटे योगदान दे रहे हैं। लेकिन तीसरे गेंदबाज के तौर पर सभी फेल ही रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पांड्या इस कमी को पूरा कर सकते हैं क्योंकि वे विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं।
Hardik Pandya का शानदार प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के टेस्ट आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 11 टेस्ट मैचों में 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक भी निकले हैं। वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 17 विकेट लिए। इसके अलावा पांड्या ने 86 वनडे में 1769 रन बनाने के साथ – साथ 84 विकेट हासिल किये हैं। वहीं, 109 टी20 में उनके नाम 1700 रन और 89 विकेट दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: हवालात में हनीमून मना रहे हैं कपल, शादी में अंधाधुंध पैसा खर्च करने वालों पर इनकम टैक्स ने कसा शिंकजा