खत्म नहीं हो रही हार्दिक पांड्या की अकड़, इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले ही नाम लिया वापस, मुश्किल में पड़ी टीम इंडिया

Hardik Pandya: टीम इंडिया को अगले साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पहली सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले नीली जर्सी वाली के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम को करार झटका दे दिया है। आपको बता दें, भारत को जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिससे पहले ही पांड्या ने अपना नाम वापस ले लिया है।

इंग्लैंड सीरीज से पहले Hardik Pandya के बदले तेवर

Hardik Pandaya
Hardik Pandya

दअरसल हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी समाप्त हुआ है। जिसके बाद व्हाइट बाल क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 21 दिसंबर से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट से पहले ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी घरेलू टीम बड़ोदा से अपना नाम वापस ले लिया है। बता दें, हार्दिक ने टूर्नामेंट से अपना नाम कुछ निजी कारणों से वापस लिया है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि टूर्नामेंट के बीच में हार्दिक टीम में वापसी कर सकते है।

यह भी पढ़ें: इस दिग्गज अभिनेता को धूप सेंकना पड़ा महंगा, सूरज की रोशनी से हुआ जानलेवा स्किन कैंसर

Hardik Pandya ने किया शानदार प्रदर्शन

Hardik Pandaya
Hardik Pandya

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी लंबे समय के बाद घरेलू टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आए थे, जिसमें उन्होंने अपनी चमके भी दिखाई। हार्दिक हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे। जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। वह घरेलू क्रिकेट में बड़ोदा की टीम से खेलते दिखे। हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में हार्दिक ने टीम में अहम रोल निभाया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 49.20 की औसत से 243 रन बनाए। बता दें वर्तमान में हार्दिक किसी भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

Hardik Pandya का क्रिकेट करियर

Hardik Pandaya
Hardik Pandya

आपको बता दें, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 11 टेस्ट मैचों के अलावा 86 वनडे और 109 टी20 मैचों में टीम इंडिया प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट मैचों में पांड्या ने 31.29 की एवरेज से 532 रन बनाए हैं। साथ ही 17 विकेट लिए हैं। जबकि वनडे मैचों में उन्होंने 34.02 की एवरेज से 1769 रन बनाए हैं। वनडे फॉर्मेट में पांड्या पांड्या के नाम 84 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में पांड्या ने 141.9 की स्ट्राइक रेट और 27.87 की एवरेज से 1700 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में पांड्या के नाम 89 विकेट हैं।

यह भी पढ़ें: घर वालो को महंगी पड़ी टाइम गॉड की गलती, दिग्विजय के बाद विवियन, करण समेत चाहत पांडे पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार