Hardik-Surya-Out-For-World-Cup-2023-Pant-Kl-Bumrah-Iyer-Return

भारत इस बार आईसीसी विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की मेजबानी करने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं। साथ ही टीम इंडिया (Team India) के तमाम खिलाड़ी भी कप जीतने के लिए अपनी-अपनी बेस्ट तैयारियों में जुट चुके हैं। इसी के साथ बीसीसीआई भी विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपनी टॉप 15 टीम लिस्ट का ऐलान जल्द ही करने वाली है। लेकिन कुछ खबरें बाहर आई है, जिनमें बताया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में मौका नहीं दिया जाएगा। वहीं चोटिल खिलाड़ियों की भी इस टूर्नामेंट में वापसी होने वाली है।

इन खिलाड़ियों की हो रही है वापसी

Team India
Team India

आपको बताते चलें कि 2022 के सितंबर महीने से चोटिल चल रहे जसप्रीत बुमराह ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह विश्व कप 2023 (World Cup 2023) खेलने के लिए पूरी तरीके से फिट हैं। उन्हें बीसीसीआई ने आयरलैंड के विरुद्ध तीन मैचों की टी20 सीरीज का कप्तान बनाकर अपने आप को ओर ज्यादा परफेक्ट बनाने का मौका दिया है। ताकि वह एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप में अपना सर्वोच्च योगदान दे सकें।

वहीं जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ पिछले साल दिसंबर महीने में एक कार दुर्घटना से चोटिल हुए ऋषभ पंत भी विश्वकप 2023 (World Cup 2023) खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। उनके अलावा आई पी एल 2023 में चोटिल हुए केएल राहुल और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए श्रेयस अय्यर को भी विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम में बीसीसीआई ने सिलेक्ट करने का फैसला लिया है। इसके बाद टीम के टक्कर का कोई दूसरा नहीं बचेगा।

इन खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

Team India
Team India

गौरतलब है कि भारतीय टीम के टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या और उसी टी20 टीम के उप कप्तान सूर्यकुमार यादव को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर कर दिया गया है। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ इन दोनों बल्लेबाजों के घटिया प्रदर्शन को देखते हुए, बीसीसीआई ने यह निर्णय लिया है। खबरें यह भी आ रही है कि बीसीसीआई इनके पिछले समय की फार्म का इंतजार करेगी और उसके बाद ही भारतीय अंतर्राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी होगी।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, ईशान किशन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।

 

इसे भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया का 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, भारत के 8 दुश्मनों को दी जगह, मैच विनर खिलाड़ी को किया बाहर

‘अगले साल वर्ल्ड कप पक्का…’, भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के कायल हुए फैंस, ट्विटर पर बांधे तारीफों के पुल