Haris Rauf: पाकिस्तान क्रिकेट इन दिनों बेहद खराब हालातों से गुजर रहा है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। यह बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की पहली टेस्ट सीरीज हार है। इसके बाद से ही शान मसूद एंड कम्पनी की जमकर आलोचना हो रही है। मगर इसी बीच सोशल मीडिया पर हारिस रऊफ (Haris Rauf) की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वे सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी में नजर आ रहे हैं।
सिक्योरिटी गार्ड बन गए हैं Haris Rauf?

सोशल मीडिया पर विराट हो रही तस्वीर में नजर आ रहा है कि हारिस रऊफ (Haris Rauf) एक कुर्सी में बैठे हुए हैं। उनके पीछे तीन लोग खड़े हैं, जो उनके कंधे पर स्टार लगा रहे हैं। इस दौरान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और पिछले खड़े तीन से से दो लोगों ने कथित रूप से सिक्योरिटी गार्ड ड्रेस पहनी हुई है।
इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है कि हारिस रऊफ को लाहौर क्रिकेट स्टेडियम का सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त किया गया है। ऐसे में फैंस अटकलें लगा रहे हैं कि क्या रऊफ के आर्थित हालत इतने ख़राब हो गए कि उन्हें गार्ड की नौकरी करनी पड़ रही है। मगर हम आपको बता दें कि वायरल तस्वीर के साथ लिखा गया ये कैप्शन फर्जी है।
Haris Rauf appointed as Security Guard of Lahore Cricket Stadium. pic.twitter.com/2a2fzRPXp6
— mufaddla parody (@mufaddl_parody) September 2, 2024
पाकिस्तानी टीम से हैं बाहर?

आपको बता दें कि हारिस रऊफ (Haris Rauf) बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं थे। वे वाइट बॉल क्रिकेट पर ज्यादा जोर देते हैं। हारिस के अलावा नसीम शाह भी पाकिस्तानी स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि, हारिस के लिए हाल ही में एक बुरी खबर भी आई है। उन्हें बिग बैश लीग के अगले सीजन के लिए कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है। यह उनके लिए काफी निराशाजनक खबर है।
यह भी पढ़ें : IPL 2025 से पहले हर हाल में इस खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल करना चाहेगी CSK, सामने आए 3 बड़े कारण