Harmanpreet Kaur Got Out After Scoring 9 Runs In Foreign League

इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन 2023 (The Hundred Womens Competition 2023) के 29वें मैच में ओवल इनविसिबल्स वुमेंस की टीम ने ट्रेंट रॉकेट्स वुमेंस की टीम को 3 रन से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए ओवल की टीम ने अपने 6 विकेट खोकर कुल 155 रन बनाए। जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स की क्रिकेट टीम मात्र 152 रनों के स्कोर तक ही पहुंच पाई। वहीं ट्रेंट रॉकेट्स की टीम इस हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर भी हो गई है। इस मैच में भारत की महिला टीम की कप्तान हनमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) फिर से एक बार सुपर फ्लॉप साबित हुई हैं। जिसके कारण से अब हनमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की आलोचना भी हो रही है।

फ्लॉप हुई हनमनप्रीत कौर

Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur

आपको बताते चलें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हनमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन 2023 के पूरे सीजन में फ्लॉप ही रही हैं। उन्होंने अपना खराब प्रदर्शन 21 अगस्त 2023, सोमवार को खेले गए मैच में जारी रखा। टीम के अन्य खिलाड़ियों को उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने उस को नष्ट कर दिया और मुकाबले में अपनी टीम के हार का कारण भी बनी। ट्रेंट रॉकेट्स वुमेंस की टीम का इस मैच में पहला विकेट 19 रनों पर ही गिर गया था।

जिसके बाद बैटिंग करने क्रीज पर उतरी हनमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने अपने संयम को खो दिया और अजीबोगरीब शॉट्स खेलना शुरू कर दिया। उन्होंने अपनी इस पारी में 12 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 9 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौक भी देखने को मिला। हैरानी की बात यह है कि जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान आउट हुई, तब उनके सामने खड़ी सलामी बल्लेबाज लिजेल ली 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रही थीं। उनका साथ न देने के बजाए कौर ने अपना विकेट गवां दिया और टीम को कठिन परिस्थिति में लाकर खड़ा कर दिया।

मैच का हाल

Oval Invincibles (Women)
Oval Invincibles (Women)

गौरतलब है कि हनमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के आउट होने के बाद भी लिजेल ली ने अपनी पारी को जारी रखा और केवल 33 बॉल में ही 61 रनों की पारी खेली। आखिर में वे रन आउट हो गई और एक शानदार पारी का अंत हुआ। उनके अलावा किसी भी अन्य खिलाड़ी ने बढ़िया नहीं खेला और टीम को एक शर्मनाक हार के साथ टूर्नामेंट से विदाई मिली। मैच में ओवल इनविसिबल्स वुमेंस की टीम की ओर से नाडिन डी क्लर्क ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसके कारण से उन्हें प्लेयर ऑफ मैच का खिताब भी मिला। अब यह टीम अगले राउन्ड के लिए भी क्वालिफायर कर चुकी हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- “एक और खिलाड़ी का करियर खत्म” संजू को एशिया कप 2023 के स्क्वॉड में नहीं किया शामिल, तो भड़के फैंस ने सोशल मीडिया पर काटा बवाल

अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन बना कप्तान