विमेंस आईपीएल के पहले ही मैच में Harmanpreet Kaur ने लगाए 7 गेंदों में 7 चौके, वीडियो वायरल
महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत आज मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के मुकाबले से हुई है जहाँ आज इस लीग का पहला मुकाबला मुंबई डी वाई पाटिल के मैदान में खेला जा रहा है। ये मुकाबला इतिहास के पन्नो में लिखा जाएगा जहाँ ये महिला क्रिकेट के विकास में एक काफी बड़ा कदम है जहाँ इस कारण महिला क्रिकेट का और भी ज्यादा विकास होगा साथ ही में काफी ज्यादा लोकप्रियता भी बढ़ेगी। इसी कारण सभी फैन्स और और एक्सपर्ट इस लीग के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है।
हरमनप्रीत कौर ने जड़ा एक शानदार अर्धशतक :
इस पहले मुकाबले एक बारे में बात की जाए तो गुजरात जायंट्स की कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था लेकिन उनका ये फैसला आज के मुकाबले में गलत साबित होते हेउ नज़र आया जहाँ आज मुंबई इंडियंस की टीम ने एक काफी बड़ा स्कोर बोर्ड पर जड़ दिया है। मुंबई इंडियंस की टीम ने शुरुआत में संभल कर बल्लेबाज़ी की लेकिन मिडल और डेथ ओवर में उन्होंने एक दम से रफ़्तार पकड़ा जहाँ इसी कारण उन्होंने एक काफी बड़ा स्कोर रच दिया है। गुजरात के लिए ये लक्ष्य का पीछा करना काफी कठीण होगा।
इस मुकाबले में मुंबई की टीम की तरफ से उनकी कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने आज सर्वाधिक रन बनाये है जहाँ उन्होंने 4 नंबर पार आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और उन्होंने पारी की गति को और ज्यादा तेज़ कर दिया। उन्होंने इस मुकबले में ताबड़तोड़ बल्ल्लेबाज़ी करते हुए 30 गेंदों में 65 रन जड़ डाले है। उन्होंने अपनी पारी में कुल 14 चौके भी जड़े थे वही इसी के साथ इस पारी में हैली माथियू ने 47 रन बनाये। पारी को फिनिश कर्ट हुए टीम की ऑल राउंडर अमिला करर ने भी 24 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली है जिसमे जिसमे 6 चौके और 1 छक्का शामिल था।
हरमनप्रीत कौर ने जड़े 7 लगातार चौके :
𝑾𝒉𝒐 𝒆𝒍𝒔𝒆? @ImHarmanpreet brings up the first 5️⃣0️⃣ of #TATAWPL 👏🏼
More of her in action in #GGvMI 👉🏼 LIVE on #JioCinema & #Sports18 📺📲#CheerTheW #TATAWPLonJioCinema #TATAWPLonSports18 pic.twitter.com/16SxnLpZup
— JioCinema (@JioCinema) March 4, 2023
इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की है जहाँ वो महिला प्रीमियर में अर्धशतक लागने वाली पहली खिलाड़ी बन गयी और उनकी इस पारी की अभी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। उन्होंने इस मुकाबले में काफी शानदार बल्लेबाज़ी की जहाँ उन्होंने अपनी पारी के दौरान मैदान के चारो ही तरफ शॉट लगाये। वही उन्होंने इस पारी के दौरान एक काफी बड़ा कारनामा भी किया है। उन्होंने इस पारी के दौरान लगातर 7 गेंदों पर 7 चौके जड़े है जहाँ उन्होंने ये कारनामा 14वे ओवर और 15वे ओवर में किया था और काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की है।