Harry Brook Is Showing Great Performance For This Team By Deceiving Delhi Capitals.
Harry Brook is showing great performance for this team by deceiving Delhi Capitals.

Harry Brook: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) को 4 करोड़ रुपये खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया था। उम्मीद थी कि यह प्रतिभाशाली खिलाड़ी आईपीएल के मंच पर अपने टैलेंट का जलवा दिखाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ब्रूक ने सीजन शुरु होने से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया।

हालांकि, आईपीएल से नाम वापस लेकर हैरी ब्रूक (Harry Brook) किसी अन्य टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और वहां शानदार प्रदर्शन भी दिखा रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कि ब्रूक ने किस टीम के लिए और कितने रन बनाने हैं।

इस टूर्नामेंट में धमाल मचा रहे हैं Harry Brook

Harry Brook
Harry Brook

दरअसल, हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने अपनी दादी के निधन के चलते आईपीएल 2024 ने नाम वापस लेने का फैसला किया। इससे पहले वे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने भी भारत दौरे पर नहीं आए थे। मगर अब लगभग 4 महीनों के बाद उन्होंने मैदान पर वापसी करते ही तूफानी शतक जड़ा है।

आईपीएल से नाम वापस लेने के बाद हैरी ने इंग्लैंड के डोमेस्टिक टूर्नामेंट काउंटी चैम्पियनशिप में खेलने का फैसला किया और पहले ही मैच में शानदार शतकीय पारी खेली शानदार कमबैक किया।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत के लिए धूप में 46 किलोमीटर नंगे पांव चलीं उर्वशी रौतेला, IPL 2024 के लिए मांगी थी ये खास मन्नत

सिर्फ इतनी गेंदों पर जड़ा शतक

Harry Brook
Harry Brook

25 साल के हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने यॉर्कशायर की ओर से खेलते हुए 69 गेंदों में जड़ा। उन्होंने लीसेस्टरशायर के खिलाफ अपनी आक्रामक पारी में 14 चौके और 2 छक्के लगाए। हैरी की बल्लेबाजी देख लगा ही नहीं कि वे महीनों से मैदान से दूर थे।

वहीं, मैच की बात करें तो लीसेस्टरशायर अपनी पहली पारी में 354 रन बनाए, जिसमें बेन माइक ने सर्वाधिक 90(113) रन बनाए। इसके बाद यॉर्कशायर ने हैरी ब्रूक के तूफानी शतक की बदौलत 264/6 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। वहीं, लीसेस्टरशायर ने अपनी दूसरी पारी में 26 रन बनाए और इस तरह मैच ड्रा पर खत्म हो गया।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: दिल्ली कैपिटल्स ने किया हैरी ब्रुक के रिप्लेसमेंट का ऐलान, प्लेइंग-XI को मजबूत करने के लिए इस घातक खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

"