Harry Brook Scored A Century After Being Dropped From The World Cup 2023 Squad

Harry Brook: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप अब ज्यादा दूर नहीं है। क्रिकेट का यह महाकुम्भ अक्टूबर – नवंबर के महीने में भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा। आईसीसी ने इस टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक ख़िताब जीतने के लिए दुनिया की 10 सबसे बेहतरीन क्रिकेट टीमें आपस में भिड़ती हुई नजर आएंगी।

वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं। कुछ टीमों ने तो अपनी संभावित स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड ने भी पिछले सप्ताह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक इंग्लैंड की लगभग यही स्क्वाड वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेगी। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों के स्क्वाड में न होने से फैंस काफी हैरान थे और हैरी ब्रूक (Harry Brook) इन्ही खिलाड़ियों में एक हैं।

चयनकर्ताओं को कराया गलती का एहसास

Harry Brook
Harry Brook

बुधवार को द हंड्रेड के 30वें मुकाबले में नॉर्दन सुपरचार्जर्स और वेल्श फायर के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया। अकेले ब्रूक ने तूफानी पारी खेलते हुए अपनी लड़खड़ाती हुई टीम को संभाला। उनके बल्ले से द हंड्रेड के इतिहास का सबसे तेज शतक निकला।

हैरी ने 42 गेंदों पर 11 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 105* रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 250 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इसके अलावा उनकी टीम के किसी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाया। एडम होज़ (15) के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। ऐसे में ब्रूक ने चयनकर्ताओं को उन्हें वर्ल्ड कप की स्क्वाड से बाहर करने की गलती का एहसास करा दिया है।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, गिल-केएल-सूर्या हुए बाहर, रोहित ने इन 11 खिलाड़ियों को दिया मौका

काम नहीं आया शतक

Harry Brook
Harry Brook

हालांकि, हैरी ब्रूक (Harry Brook) की यह तूफानी पारी उनकी टीम के काम नहीं आ सकी। सुपरचार्जर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैरी ब्रूक की शतक की बदौलत निर्धारित 100 गेंदों पर 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। जवाब में वेल्श फायर ने महज 90 गेंदों पर 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

फायर की तरफ से स्टीफन एस्किनाजी (58) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने 44 रन, जबकि जो क्लार्क ने 42 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत सुनिश्चित की।

यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले बाबर आज़म की तैयारियों की खुली पोल, अफगानिस्तान के खिलाफ जीरो पर हुए ढेर