एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए सोमवार, 21 अगस्त 2023 को किया। इस टीम में तमाम दिग्गज और बड़े स्टार्स का नाम शामिल है। वहीं इतने बड़े टूर्नामेंट के बाद अब क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। बीसीसीआई जल्द ही उस टूर्नामेंट के लिए भी टीम का ऐलान करने वाली है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे शुभमन गिल, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव को बाहर रखा जा सकता है।
इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी
आपको बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है जब कोई कप्तान मुख्य चयनकर्ता के साथ मिलकर टीम का ऐलान पूरी मीडिया के सामने करें। अब यह भी हो सकता है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर भी इसी तरीके से प्रेस कांफ्रेंस के जरिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो। लेकिन, उसमें ज्यादा उम्मीदें यही है कि आउट ऑफ फॉर्म चल रहा तमाम खिलाड़ियों को टीम में जगह न दी जाए। बल्कि उनकी जगह कुछ कमाल के इन-फॉर्म खिलाड़ियों को मौका मिले।
अनुमान यही लगाया जा रहा है कि शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का टिकट नहीं मिलेगा। क्योंकि पिछले कुछ मैचों से उनका प्रदर्शन बहुत शर्मनाक रहा है। सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई हाल ही में एकदिवसीय सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। तो वहीं केएल राहुल चोट से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में फ्लॉप साबित हुए थे। जिसके कारण इन तीनों खिलाड़ियों का एशिया कप 2023 बहुत निर्णायक टूर्नामेंट हो सकता है, यदि यह तीनों यहां फ्लॉप रह जाते हैं। तो वर्ल्ड कप में इनकी एंट्री नाम मात्र भी नहीं बचेगी।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा चांस
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से रंग जमाने वाले यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को लेकर क्रिकेट गलियारों में धूम मची हुई है। इन तीनों खिलाड़ियों ने आईपीएल के बाद भी अपनी फॉर्म को जारी रखा है और वह अभी भी फॉर्म में चल रहे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि इन तीनों की एंट्री वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम इंडिया में निश्चित तौर पर होने वाला है। हाल ही में आयोजित हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा ने कमाल के बल्लेबाजी की थी और अब आयरलैंड के खिलाफ संजू सैमसन ने भी अर्धशतक जड़कर अपनी फॉर्म का ऐलान किया है।
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारत की संभावित टीम:-
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।
इसे भी पढ़ें:- 5 खिलाड़ी जिन्हें एशिया कप 2023 में मिलनी चाहिए थी जगह, लेकिन अगरकर ने नहीं दिया मौका