Harsha Bhogle Made A Big Deal About This Legendary Player Of Team India

Team India : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से सन्यास के बाद भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम का नया कप्तान बना दिया। हाल ही में श्रीलंका के विरुद्ध खेली गई टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए यह सीरीज अपने नाम कर लिया। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की, उसके बाद भी मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने एक बड़ा बयान दिया है। उनके अनुसार स्टार खिलाड़ी अभी भी भारतीय टीम (Team India) का कप्तान बन सकता है।

Team India का ये खिलाड़ी बनेगा दोबारा कप्तान?

Team India

इस साल जून में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया (Team India) ने रोहित शर्मा की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस जीत के रोहित शर्मा ने सन्यास की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद यह माना जा रहा था की हार्दिक पांड्या टीम के नए कप्तान बन सकते है।

हालांकि चयन समिति ने सूर्यकुमार यादव को टीम का नया कप्तान बना दिया। हॉलनकी मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) का अभी भी यह मानना है की दिग्गज खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान बन सकते है,सूर्यकुमार यादव का अभी टेस्ट लिया जा रहा है, उन्हे सीमित ओवरों के फॉर्मेट में खेलना होगा और वापसी के लिए फिट रहना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : सिर्फ एक टूर्नामेंट में फ्लॉप होने की 2 साल से सजा काट रहा ये खिलाड़ी, कमबैक के बाद भी रोहित शर्मा मौका देने को नहीं राजी

इस वजह से टीम इंडिया के कप्तान बने थे सूर्या?

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा के सन्यास के बाद कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे थे। उसके बाद भी टीम के चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा न जताते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान बना दिया था। श्रीलंका सीरीज से पहले की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने हार्दिक की तारीफ की थी।

वहीं यह बताया था की एक खिलाड़ी के तौर पर टीम के लिए वह महत्वपूर्ण रहे है लेकिन पिछले 2 सालों में उनकी फिटनेस की वजह से चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। उनके अनुसार टीम इंडिया के लिए ऐसा कप्तान चाहिए थे जो हमेशा उपलब्ध रहे, सूर्यकुमार यादव उन सब मामलों में फिट रहे।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की जगह ले सकता है ये युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी, आईपीएल में किया था कमाल

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...