हर्षा भोगले ने 5 अप्रैल 2023 को आईपीएल के दौरान एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े किए थे। इस ट्वीट में वह शिखर धवन को तेज बल्लेबाजी की नसीहत भी देते हुए दिखाई दिए थे। अब रविवार की रात यानि की 09 अप्रैल को हुए आईपीएल के मैच में जब शिखर धवन ने तोबड़तोड़ 99 रन की धमाकेदार और जिम्मेदारी भरी पारी खेलकर उनको हैरान कर दिया। इस पारी के बाद शिखर धवन ने प्रजेंटेशन सेरेमनी में हर्षा भोगले की इस नसीहत पर भी उनको मुंहतोड़ जवाब दे दिया।
क्या है पूरा मामला

आपको बताते चलें कि बीटी 5 अप्रैल को हर्षा भोगले ने पंजाब किंग्स के कप्तान और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजी पर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में हर्षा भोगले ने लिखा था कि ‘पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को अपनी पारी को ओर भी तेज कर देना चाहिए। इस ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा कि,
‘सवाल यह है कि इस तरह की परिस्थितियों (गुवाहाटी की पिच) में क्या आपको एक छोर पर टिककर बैटिंग करने की वास्तव में जरूरत है? आप बाद में जरूर ही अपने स्ट्राइक रेट को बढ़ा लेंगे। मगर शुरुआत में 30 गेंद पर 30 रन वास्तव में बहुत ही निराश कर देने वाला है।’
वहीं शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को उनकी बात शायद दिल पर लग गई और उन्होंने अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे दी है।
धवन ने दिया करारा जवाब

गौरतलब है कि कल खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के मैच में कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए मात्र 66 गेंदों में ही 99 रन ठोक डाले। इस दौरान उन्होंने स्ट्राइक रेट भी 150 का रहा। वहीं उनको बेहतरीन पारी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का भी खिताब मिला। इसके बाद धवन ने हर्षा भोगले को उनके मुंह पर जवाब देते हुए कहा कि मैंने बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी कि मैच के अंत में मैं यहां तक भी पहुंच पाऊंगा। मैं बस परिस्थिति के अनुकूल खेल रहा था। मुझे अब यह भी आशा है कि आप भी मेरा स्ट्राइक रेट से अब तो खुश होंगे।
इसे भी पढ़ें:- “आज जीतकर हम खुश हैं” सनराइजर्स हैदराबाद को जीत दिलाने के बाद एडन मार्करम ने जताई खुशी, राहुल त्रिपाठी को बताया असली हीरो