Harshit Rana : इन दिनों शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के विरुद्ध 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है. इस मैच से पहले आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के चोटिल होने के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि युवा तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा को टीम में जगह मिल सकती है लेकिन उनसे पहले अंशुल कम्बोज को टीम में चुना गया. इसी बीच हर्षित राणा (Harshit Rana) को एक घरेलू टीम का कप्तान घोषित किया गया है, जिसके बारें में आगे हम आपको बताने वाले है.
हर्षित राणा को नहीं मिला टीम इंडिया में मौका

युवा तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा (Harshit Rana) को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के लिए स्क्वाड में जगह मिली थी,उसके बाद इन्हे स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया था. वहीं अब अर्शदीप सिंह और आकाश दीप के चोटिल होने के बाद हर्षित राणा को टीम में जगह नहीं मिली,युवा तेज गेंदबाज़ अंशुल कम्बोज को जगह मिली है. इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हर्षित राणा टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएं थे लेकिन कुछ ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे, इस वजह से इंग्लैंड सीरीज में इन्हे जगह नहीं मिली है.
अब इस टीम की करेंगे कप्तानी
टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट स्क्वाड में जगह बनाने में भले ही हर्षित राणा (Harshit Rana) नाकामयाब रहें लेकिन दिल्ली प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए उन्हें नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम ने अपना कप्तान बनाया है. वह DPL 2025 में अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे। हर्षित राणा के कप्तान बनने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार इन्हे बधाई देते हुए नजर आ रहे है.
यह भी पढ़ें : एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, अभिषेक, संजू, रिंकू, हार्षित, वरूण…….
इस तरह रहा है टी20 करियर
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा (Harshit Rana) के टी20 करियर पर नजर डालें तो इनके आंकड़े कमाल के रहे है, स्टार क्रिकेटर ने अब तक 39 टी20 मैच खेलें है. इस दौरान 37 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 46 विकेट लेने में सफल रहे है. 24 रन देकर 3 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। इन्होने भारतीय टीम के लिए एक टी20आई मैच में प्रतिनिधित्व किया है, इस दौरान 33 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहें।