Has Babar Azam Retired From Test Cricket? Post Goes Viral

Babar Azam : पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच खेली गई 2 टेस्ट मैचों की शृंखला अब समाप्त हो चुकी है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस शृंखला पर कब्जा जमाया है। पाकिस्तान को 2-0 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है, इस दौरान टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) का इस शृंखला में प्रदर्शन बेहद खराब रहा। बल्ले से वह इस पूरी सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके। जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आई है, जिसमें यह कहा जा रहा है की बाबर ने सन्यास की घोषणा कर दी है। आगे इस खबर के बारें में हम विस्तार से चर्चा करने वाले है।

Babar Azam ने लिया सन्यास?

Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के वनडे और टी20 फॉर्मेट के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का बांग्लादेश के विरुद्ध सम्पन्न हुई सीरीज में प्रदर्शन बहुत खराब रहा। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में वह शून्य पर आउट हो गए। उसके बाद दूसरी पारी में वह सिर्फ 22 रन ही बना सके, जबकि दूसरे टेस्ट मैच में उनके बल्ले से पहली पारी में 31 रन तथा दूसरी पारी में 11 रन ही निकले। इस खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर वह खूब ट्रोल किए जा रहे है।

साथ ही एक यूजर ने उनके टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने का संदेश जारी कर दिया। जिसके बाद यह चर्चा तेजी से की जाने लगी की क्या बाबर आजम ने सन्यास ले लिया ? आपको जानकारी के लिए बता दें अभी तक बाबर आजम (Babar Azam) की तरफ से टेस्ट क्रिकेट से सन्यास को लेकर कोई भी बात नहीं कही गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो सन्यास की पोस्ट फर्जी है।

यह भी पढ़ें : जडेजा की वजह से टीम इंडिया में नहीं मिल रहा खेलने का मौका, ऐसा बयान देकर आर अश्विन ने मचाई सनसनी

ऐसा रहा है टेस्ट करियर

Babar Azam
Babar Azam

वनडे और टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला टेस्ट फॉर्मेट में लंबे समय से शांत है। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में खराब प्रदर्शन करने के बाद से वह आलोचकों के निशाने पर है।

इस फॉर्मेट में इनके आंकड़े बेहद साधारण रहे है, अगर हम इनके करियर पर नजर डालें तो इन्होंने 54 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 98 पारियों में 44.51 की औसत से 3962 रन बनाएं है। इस दौरान इनके बल्ले से 9 शतक और 26 अर्धशतक निकले है,196 रनों की पारी इनकी सबसे बेस्ट पारी रही है। हालांकि लंबे अंतराल से वह खराब फार्म से जूझ रहे है। इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया जा रहा है।

यह भी पढें: पाकिस्तान क्रिकेट में छाई गरीबी, हारिस रऊफ ने पकड़ी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी? वायरल हुई तस्वीरें

"