KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर आईपीएल जगत में हलचल तेज हो गई है। आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 14 करोड़ में खरीदा था। राहुल ने इस सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 13 मैचों में 539 रन बनाकर दिल्ली के लिए अहम भूमिका निभाई थी।
वह टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे। लेकिन अब खबरें आ रही है कि राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) से नाता तोड़ लिया है और आईपीएल 2026 में वह एक नई टीम की जर्सी में नजर आ सकते हैं।
IPL 2026 में इस टीम में आएंगे नजर!

दरअसल आईपीएल 2026 के लिए ट्रेड विंडो खुलते ही खबरें सामने आ रही हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स केएल राहुल (KL Rahul) को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि केकेआर मैनेजमेंट न केवल राहुल को खरीदना चाहता है, बल्कि उन्हें टीम का कप्तान भी बनाना चाहता है।
अगर यह डील फाइनल होती है, तो यह आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेड डील्स में से एक हो सकती है। हालांकि केकेआर की ओर से इस विषय में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन फ्रेंचाइज़ी के भीतर राहुल को लेकर गंभीर चर्चाएं चल रही हैं।
🚨 KKR WANTS KL RAHUL IN THEIR TEAM 🚨
– Sources says KKR is very keen to get KL Rahul in their team for the IPL 2026 through a Trade. (Gaurav Gupta/TOI). pic.twitter.com/ToUZOH9PnO
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 31, 2025
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, CSK का सिर्फ 30 लाख वाला खिलाड़ी बना कप्तान
राहुल को रिलीज करने को तैयार दिल्ली
फिलहाल ना तो दिल्ली कैपिटल्स और ना ही केएल राहुल (KL Rahul) ने इस ट्रांसफर को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा की है। लेकिन अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली टीम मैनेजमेंट राहुल को रिलीज करने के लिए तैयार हो चुकी है, और दोनों फ्रेंचाइज़ियों के बीच बातचीत आखिरी चरण में है।
मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
अगर केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2026 में केकेआर की ओर से खेलते हैं, तो यह उनके करियर के लिए एक नया अध्याय साबित हो सकता है। जहां दिल्ली में उन्हें मध्यक्रम में बल्लेबाजी करनी पड़ी, वहीं कोलकाता उन्हें टॉप ऑर्डर में ओपनिंग और कप्तानी दोनों की जिम्मेदारी सौंप सकती है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि राहुल केकेआर मे शामिल होते है या नहीं।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W…, इंग्लैंड में युजवेंद्र चहल का तूफान, 6 विकेट झटककर उड़ा दी विरोधियों की नींद