Hasan Ali'S Big Confession, Called This Indian Batsman The Toughest Challenge

Hasan Ali: चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions trophy) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, लेकिन असली धड़कनें तो 23 फरवरी को तेज़ होने वाली हैं, जब भारत और पाकिस्तान दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगे!  क्रिकेट के इस महामुकाबले से पहले ही दोनों देशों के प्रशंसक सोशल मीडिया पर आमने-सामने हैं, और इसी बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) के बयान ने हलचल मचा दी है!

कौन हैं सबसे मुश्किल बल्लेबाज?

एक इंटरव्यू के दौरान जब हसन अली (Hasan Ali) से पूछा गया कि उन्हें कौन सा बल्लेबाज सबसे ज्यादा चुनौती देता है, तो बिना झिझक उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम लिया! उन्होंने कहा, “रोहित एक शानदार बल्लेबाज हैं। उनके खिलाफ गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल होता है, क्योंकि उनके पास समय की जबरदस्त समझ है और वो किसी भी गेंदबाज को आसानी से भांप सकते हैं।”

सोशल मीडिया पर फैंस के मजेदार रिएक्शन!

Rohit Sharma

हसन अली (Hasan Ali) के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई! भारतीय फैंस ने इसे “रियल रिकग्निशन” बताया, तो वहीं पाकिस्तानी समर्थक इसे “मेंटल गेम” कह रहे हैं! कुछ फैंस ने तो यहां तक लिख दिया – “हसन भाई, मैच से पहले ही हिम्मत हार गए?” 

Rohit Sharma vs पाकिस्तान – आंकड़े क्या कहते हैं?

अगर आंकड़ों पर नजर डालें, तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन दमदार रहा है! पिछले कुछ मुकाबलों में उन्होंने लगातार बड़ी पारियां खेली हैं और गेंदबाजों की नाक में दम किया है। उनके बल्ले से शतक निकलना कोई नई बात नहीं, और यही वजह है कि पाकिस्तान के गेंदबाज पहले से ही दबाव में नजर आ रहे हैं!

अब क्या होगा 23 फरवरी को?

चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions trophy) में इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए दुनियाभर के क्रिकेट फैंस बेताब हैं!भारतीय फैंस जहां उम्मीद कर रहे हैं कि हिटमैन वापस अपनी फॉर्म को हासिल कर लेंगे और एक बार फिर भारत को पाक पर जीत दिलाएंगे, वहीं पाकिस्तानी फैंस भी अपने गेंदबाजों की सफलता देखना चाहेंगे।

क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलेंगे? या पाकिस्तान की टीम रोहित को सस्ते में आउट करने का प्लान तैयार कर रही है? 23 फरवरी को सबकुछ साफ हो जाएगा! तब तक, सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस का तूफान जारी रहेगा!  

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...