Hasin-Jahan-S-First-Husband-Shaifuddin-Used-To-Print-More-Money-Than-Shami-Was-Earning-Crores-Through-This-One-Business-In-The-Village

Hasin Jahan- भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) के बीच के विवाद और आपसी कड़वाहट से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है। लेकिन क्या आप जानते हैं हसीन जहां के पहले पति एक ऐसा बिजनेस करते हैं जिससे की वो करोड़पति बन गए हैं। कई लोग कहते हैं कि हसीन जहां ने पैसों के लालच में ही अपने पहले पति को छोड़कर शमी से दूसरी शादी की थी। लेकिन शायद वो लोग ये नहीं जानते की हसीन जहां के पहले पति शमी से ज्यादा कमाते थे। लेकिन आखिर वो ऐसा कौन सा बिजनेस करते थे जिससे की वो एक गांव में रहते हुए भी करोड़पति बन गए हैं आईए जानते हैं।

करोड़पति था Hasin Jahan का पहला पति

Hasin Jahan
Hasin Jahan

कोलकत्ता के बीरभूम में जन्मी हसीन जहां (Hasin Jahan) का पूरा बचपन बीरभूम के सिवड़ी में गुजरा है और उनकी पहली शादी की कहानी भी उनके इसी होम टाउन से ही शुरू हुई थी। हसीन जहां ने अपने ही शहर के बचपन के दोस्त शेख सैफुद्दीन से शादी की थी। शैफु्द्दीन अपने ही मोहल्ले में ही एक ऐसा बिजनेस करते थे जिससे की वो एक करोड़पति थे। दरअसल शैफुद्दीन अपने ही मोहल्ले में एक किराना स्टोर चलाते थे और वो इस किराना स्टोर से काफी मोटी कमाई करते थे।

उनके इस किराना स्टोर का नाम बाबू स्टोर था और पूरे शहर में हसीन जहां (Hasin Jahan) उस समय बाबू स्टोर की मालकिन के नाम से फेमस थी। बताया जाता है कि इन दोनों का निकाह 2002 में हुआ था 2010 में इन दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था।

किराना स्टोर खोलना है बेस्ट ऑपशन

शमी से ज्यादा पैसा छापते हैं हसीन जहां के पहले पति शैफुद्दीन, गांव में इस एक बिजनेस के जरिये कमा रहे हैं करोड़ों

आपको ये जानकर काफी हैरानी होगी की छोटे छोटे शहरों और कस्बों में किराना स्टोर का बिजनेस खूब चलता है। चूंकी ऐसी जगहों पर दुकानें काफी कम होती है और लोग बहुत ज्यादा इसलिए इन दुकानों से लाखों की कमाई आसानी से हो जाती है। साथ ही इस बिजनेस को शुरू करने में ज्यादा खर्चा भी नहीं आता। चूंकी दुकान भी अपनी जमीन में ही खोलनी होती है इसलिए रेंट की भी टेंशन नहीं होती।

एक किराना स्टोर को खोलने में सिर्फ 1 से 2 लाख की इनवेस्टमेंट करने की जरूरत होती है और साथ ही ऐसी जगह ढूंढने की जरूरत होती है जहां पर लोगों की भीड़ अक्सर आती हो। इस तरह का बिजनेस मौसमी नहीं बल्कि 12 महीनें चलता है और आपको खूब सारा मुनाफा देता है।

2012 में शमी से मिली थी Hasin Jahan

शमी से ज्यादा पैसा छापते हैं हसीन जहां के पहले पति शैफुद्दीन, गांव में इस एक बिजनेस के जरिये कमा रहे हैं करोड़ों

हसीन जहां (Hasin Jahan) को बचपन से ही खेल और मॉडलिंग का बहुत क्रेज था।  उन्होंने कोलकाता में रहते हुए मॉडलिंग में अपने करियर की शुरूआत की और फिर देखते ही देखते वो केकेआर की टीम के लिए चीयरलीडर मॉडल के तौर पर काम करने लगी थी। साल 2012 में हसीन जहां और शमी की पहली मुलाकात हुई थी। बताया जाता है कि पहली मुलाकात में ही शमी हसीन जहां (Hasin Jahan) पर फिदा हो गए थे।

साथ ही आपको बता दें की दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2014 को शादी कर ली और शमी के पिता के कहने पर हसीन जहां (Hasin Jahan) ने मॉडलिंग करियर को भी अलविदा कह दिया था। लेकिन बाद में हसीन ने शमी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाकर इस रिश्ते को खत्म कर दिया।

पंचायत वेब सीरीज के इस एक्टर ने सैफ-करीना की शादी में धोए थे बर्तन, बयां की रुला देने वाली कहानी

"